रूस पर अब नाटो की कार्रवाई, 7 राजनयिकों को निकाला

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को अमेरिका ने ब्रिटेन में पूर्व रूसी राजदूत व उसकी बेटी को नर्व एजेंट देने के मामले में अन्य यूरोपीय देशों का साथ देते हुए 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. वहीं ब्रिटेन ने भी 23 रूसी राजनयिकों को बाहर निकाल दिया था.

Advertisement
व्लादिमिर पुतिन (फाइल फोटो) व्लादिमिर पुतिन (फाइल फोटो)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

जासूसी मामले में रूस की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों के रूसी राजनयिकों पर प्रतिबंध के बाद अब नाटो

(नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) ने भी कड़ा एक्शन लिया है. नाटो ने रूस के करीब 7 राजनयिकों को बाहर निकाल दिया है.

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को अमेरिका ने ब्रिटेन में पूर्व रूसी राजदूत व उसकी बेटी को नर्व एजेंट देने के मामले में अन्य यूरोपीय देशों का साथ देते हुए 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. वहीं ब्रिटेन ने भी 23 रूसी राजनयिकों को बाहर निकाल दिया था.

Advertisement

रूस के पूर्व जासूस स्क्रीपल और उसकी बेटी यूलिया पर सालिसब्यूरी में 4 मार्च को रासायनिक हमला किया गया था. दोनों फिलहाल गंभीर लेकिन स्थिर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. ब्रिटेन के अधिकारियों ने इस रसायन की पहचान नोविचोक के रूप में की है, यह एक नर्व एजेंट है जिसे शीत युद्ध के दौरान रूस ने विकसित किया था.

अमेरिका ने इन 60 रूसी अधिकारियों को 'जासूस' करार दिया, जिसमें से कई संयुक्त राष्ट्र में कार्य करते हैं. अमेरिका ने मास्को को सिएट्टेल में अपने वाणिज्यिक दूतावास को बंद करने के लिए कहा है, जिसके बाद वेस्ट कोस्ट में रूसी राजनयिक का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा.

द गार्जियन के अनुसार, यूरोपीय संघ के सदस्य जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड ने खुफिया विभाग के पृष्ठभूमि का होने के कारण अपने देश से चार-चार राजनयिकों को निष्कासित करने वाले हैं. वहीं लिथुआनिया और चेक गणराज्य ने कहा है कि वह रूस के तीन-तीन राजनयिकों को निष्कासित करेगा और डेनमार्क, इटली व नीदरलैंड दो-दो राजनयिक निष्कासित करेंगे.

Advertisement

एस्तोनिया, लटाविया, कोएशिया, फिनलैंड, हंगरी, स्वीडन और रोमानिया ने अपने देश से एक रूसी राजनयिक को निष्कासित किया है. वहीं आइसलैंड ने घोषणा की है कि वह रूस में होने वाले विश्वकप में अपने अधिकारी को नहीं भेजेगा. इसी प्रकार से कई अन्य देशों ने भी रूसी राजनयिकों को अपने देश से निष्कासित करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement