राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इजरायली नागरिकों से की अपील, श्रीलंका के इन इलाकों को छोड़ दें

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने इजरायली नागरिकों से अरुगम खाड़ी और श्रीलंका के दक्षिण और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों को तुरंत छोड़ने की अपील की है. NSC ने कहा कि हम इन क्षेत्रों को तुरंत छोड़ने की सलाह देते हैं.

Advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने इजरायली नागरिकों से अरुगम खाड़ी और श्रीलंका के दक्षिण और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों को तुरंत छोड़ने की अपील की है. बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने पर्यटक और तटीय क्षेत्रों में आतंकवाद के खतरों को देखते हुए श्रीलंका के लिए यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अरुगम खाड़ी और दक्षिण और पश्चिम श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों (अहंगामे, गैले, हिक्काडुवा और वेलिगामा शहरों सहित) के लिए ट्रैवल अलर्ट को लेवल 4 तक बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

NSC ने कहा कि हम इन क्षेत्रों को तुरंत छोड़ने की सलाह देते हैं. मौजूदा समय में इन क्षेत्रों में रहने वालों के लिए, हम देश छोड़ने या कम से कम राजधानी कोलंबो की यात्रा करने की सलाह देते हैं. इसमें कहा गया है कि स्थानीय सुरक्षा बलों की अधिक उपस्थिति है.

NSC ने कहा कि श्रीलंका के बाकी हिस्सों के लिए ट्रैवल अलर्ट को लेवल 3 तक बढ़ा दिया गया है. NSC ने कहा कि हम अनुशंसा करते हैं कि श्रीलंका की यात्रा करने की योजना बना रहे इजरायली लोग देश की किसी भी अनावश्यक यात्रा को स्थगित कर दें. यदि आप श्रीलंका की यात्रा करते हैं, तो उन क्षेत्रों से बचें जिनके लिए लेवल-4 ट्रैवल अलर्ट जारी किए गए हैं.

आप इजरायल के नागरिक हैं, इसकी पहचान न होने दें
NSC ने जोर दिया है कि श्रीलंका में रहने वाले इजरायलियों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. विशेष रूप से जब आप सार्वजनिक रूप से हों, तो खुले तौर पर ऐसी कोई भी चीज दिखाने से बचें जिससे आपकी पहचान इजरायली के रूप में हो, जैसे हिब्रू में लिखी टी-शर्ट या कोई भी प्रतीक जो आपके धर्म या राष्ट्रीयता का खुलासा करता हो. ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर इजरायली नागरिकों के एकत्र होने से बचें जहां सुरक्षा व्यवस्था न हो. किसी भी संदेह या असामान्य घटना की सूचना स्थानीय सुरक्षा बलों को दें. इजरायली सुरक्षा बल संबंधित संगठनों के माध्यम से श्रीलंकाई सुरक्षा बलों के साथ निकट संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement