NASA के स्पेस साइंटिस्ट ने किया साल का पहला स्पेसवॉक

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सफलता पूर्वक इस साल का पहला स्पेसवॉक किया और अंतरिक्ष में चहलकदमी करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के बाहर मौजूद रोबोटिक भुजा को बदला.

Advertisement
फोटो साभार: ट्विटर @NASA फोटो साभार: ट्विटर @NASA

अनुग्रह मिश्र

  • वॉशिंगटन,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सफलता पूर्वक इस साल का पहला स्पेसवॉक किया और अंतरिक्ष में चहलकदमी करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के बाहर मौजूद रोबोटिक भुजा को बदला.

एक्सपेडिशन-54 यान के इंजीनियरों मार्क वांडे हेई और स्कॉट टिंगल ने परिक्रमा कर रहे प्रयोगशाला के बाहर अंतरिक्ष में करीब सात घंटे एवं 24 मिनट बिताये. उनका मुख्य कार्य कनाडआर्म-2 रोबोटिक आर्म पर इसकी दो भुजाओं में से एक को बदलना था.

Advertisement

स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार लैचिंग इंड इफेक्टर (एलईई) नामक इस उपकरण का इस्तेमाल यात्रा कर रहे मालवाहक अंतरिक्षयानों को पकड़ने और मुक्त करने में किया जाता है. इस साल का यह पहला स्पेसवॉक और इस महीने नासा की पूर्वनियोजित दो योजनाओं में से पहली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement