अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके सैन फ्रांसिस्को वाले घर पर एक अज्ञात शख्स ने जबरन घुसकर पॉल के साथ मारपीट की है. इस हमले में वे जख्मी हुए हैं. ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है.
अभी के लिए मामले की जांच तो शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आखिर किसने पॉल पेलोसी पर ये जानलेवा हमला किया. वो कौन शख्स था जिसने पहले पॉल के घर में जबरन एंट्री की और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा. घटना को लेकर नैंसी पेलोसी या उनके पति की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, सिर्फ उनके प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि कर दी है.
विदेशी मीडिया के मुताबिक पुलिस ने मारपीट करने वाले शख्स को अपनी कस्टडी में ले लिया है, लेकिन उसकी पहचान को उजागर नहीं किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि जिस समय पॉल पर ये हमला हुआ था, नैंसी घर पर मौजूद नहीं थीं. हमले के बाद पॉल को अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज अभी जारी है. उन्हें कितनी चोट आई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. परिवार ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि समय रहते पॉल पेलोसी को मेडिकल सहायता दी गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि नैंसी पेलोसी और पॉल पेलोसी की 1963 में शादी हुई थी. एक तरफ नैंसी ने अमेरिका की राजनीति में एक अलग जगह बनाई तो वहीं पॉल ने बिजनेस के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की. लेकिन उनकी जिंदगी कई विवादों से भी घिरी रही. इसी साल अगस्त में पॉल पर आरोप लगा था कि उन्होंने शराब के नशे में वाहन चलाया था जिस वजह से उसका एक्सिडेंट हुआ. उस मामले में पॉल को पांच दिन की जेल सजा हुई थी.
aajtak.in