'कनाडा की धरती को दूषित कर रहे हैं खालिस्तानी...', आतंकी पन्नू के धमकी भरे वीडियो पर हिंदू सांसद की दो टूक

कनाडाई सांसद चंद्र आर्य कनाडा में खालिस्तानियों के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. वहीं खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दावा किया है कि आर्य भारत के हितों को बढ़ावा दे रहे हैं.

Advertisement
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने चंद्र आर्य को तुरंत भारत वापस जाने को कहा है. (फोटो: चंद्र आर्य/एक्स/एपी) खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने चंद्र आर्य को तुरंत भारत वापस जाने को कहा है. (फोटो: चंद्र आर्य/एक्स/एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उसे भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य (Chandra Arya) और उनके फॉलोअर्स को तुरंत वापल भारत लौट जाने का निर्देश देते सुना जा सकता है. इसके अलावा वीडियो के माध्यम से पन्नू ने कहा है कि कनाडा के कैलगरी में खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह के लिए वोटिंग 28 जुलाई को होगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि हिंदू-कनाडाई सांसद चंद्र आर्य कनाडा में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने और खालिस्तान समर्थित अन्य हिंसक कार्यों के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. चंद्रा आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'एडमॉन्टन में हिंदुओं के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Swaminarayan Mandir) में तोड़फोड़ और खालिस्तान समर्थित घृणा और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के बदले सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मुझसे और मेरे हिंदू-कनाडाई दोस्तों से भारत वापस जाने को कहा गया है.'

पन्नू ने कनाडाई सांसद से देश छोड़ने को कहा

यह घटना कनाडा के एडमोंटन में एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हुई है. कनाडा की संसद के सदस्य चंद्र आर्य ने तोड़फोड़ की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कि कनाडा की धरती को खालिस्तानी चरमपंथी दूषित कर रहे हैं. आर्य के X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर पन्नू ने कनाडाई सांसद और उनके समर्थकों को कनाडा छोड़ने के लिए कहा. साथ ही उसने चंद्र आर्य पर कनाडाई मूल्यों और अधिकारों के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया. 

Advertisement

भारत के हितों को बढ़ावा दे रहे हैं आर्य

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह भी दावा किया कि आर्य भारत के हितों को बढ़ावा दे रहे हैं. उसने सांसद और उनके समर्थकों से अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने और भारत वापस लौट जाने को कहा. पन्नू ने कहा, 'हम खालिस्तान समर्थक सिख दशकों से कनाडा के प्रति अपनी वफादारी दिखाते आए हैं.' 

इसके जवाब में चंद्र आर्य ने X पर लिखा, 'हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं. कनाडा हमारी धरती है.' आर्य ने कहा कि कनाडा के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनका योगदान बड़ा है और वो ऐसा करना आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने आगे लिखा, हिंदू संस्कृति और विरासत के अपने लंबे इतिहास के साथ हमने कनाडा के विभिन्न सांस्कृतिक ताने-बाने को और समृद्ध करने का काम किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement