बीच सड़क शराबी ने राष्ट्रपति को छेड़ा, अब मेक्सिको की सरकार ने उठाया ऐसा कदम

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम के साथ सड़क पर हुई छेड़खानी की घटना चर्चा में है. इस घटना के बाद मेक्सिको में महिला सुरक्षा पर बहस शुरू हो गई है और इसी बीच सरकार ने एक प्लान पेश किया है. इस प्लान में यौन हिंसा के अपराधियों को सख्त सजा देना, जागरुकता फैलाना जेैसे कदम शामिल हैं.

Advertisement
मेक्सिको में राष्ट्रपति शेनबॉम के साथ दुर्व्यवहार के बाद सख्त फैसला लिया गया है (File Photo: Reuters/File) मेक्सिको में राष्ट्रपति शेनबॉम के साथ दुर्व्यवहार के बाद सख्त फैसला लिया गया है (File Photo: Reuters/File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम के साथ हाल ही में बीच सड़क हुई छेड़खानी से पूरी दुनिया चौंक गई. इस घटना से मेक्सिको में हलचल मच गई और अब शेनबॉम की सरकार ने इस घटना के बाद बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है. शेनबॉम की सरकार ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ तुरंत कदम उठाने की घोषणा की है और कहा है कि ऐसे मामलों में दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

Advertisement

महिलाओं के मामलों की सचिव सिटलाली हर्नांदेज ने राष्ट्रपति की ओर से एक नेशनल प्लान पेश किया है. इसके तहत पूरे देश में यौन उत्पीड़न के मामलों में कड़ी सजा सुनिश्चित करने, महिलाओं को घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने, सरकारी वकीलों और अधिकारियों को ऐसे मामलों से निपटने की ट्रेनिंग देने जैसे कदम शामिल हैं.

इस प्लान में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कैंपेन भी चलाया जाएगा. यह कैंपेन सार्वजनिक स्थानों, ऑफिसों, स्कूलों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलाया जाएगा ताकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोका जा सके.

हर्नांदेज ने कहा, 'हम सभी मेक्सिकन महिलाओं, लड़कियों और युवतियों से कहना चाहते हैं कि आप अकेली नहीं हैं. जब भी किसी तरह की हिंसा का सामना करें, रिपोर्ट करें. आज आपके पास एक ऐसी राष्ट्रपति हैं जो आपकी रक्षा करती हैं.'

Advertisement

बीच सड़क राष्ट्रपति के साथ शराबी ने की बदतमीजी

मेक्सिको में यह प्लान उस घटना के बाद लाया गया है जिसमें नशे में चूर एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति शेनबॉम को सड़क पर चलते हुए जबरदस्ती चूमने और उनके शरीर को छूने की कोशिश की. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसने महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी. वीडियो से मेक्सिको की महिलाओं में भारी आक्रोश पैदा हुआ.

वीडियो ने साफ कर दिया कि महिलाएं राष्ट्रपति भी बन जाएं, तब भी सुरक्षित नहीं हैं. इस घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. लोग दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. 

देश की राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, मेक्सिको में 15 साल या उससे अधिक उम्र की 10 में से 7 महिलाएं अपने जीवन में कम से कम एक बार किसी न किसी प्रकार की हिंसा (मानसिक या यौन) का शिकार हुई हैं. सिर्फ इस साल अब तक 25,000 यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज की गई हैं.

ऐसे कई मामलों में हिंसा की गंभीरता बढ़ जाती है. मेक्सिको में औसतन हर दिन 10 महिलाओं की हत्या होती है, और इस साल के पहले छह महीनों में ही 500 से अधिक महिलाएं सिर्फ इसलिए मार दी गईं क्योंकि वो लड़की थीं.

Advertisement

शेनबॉम की पार्टी की सांसद क्या बोलीं?

शेनबॉम की पार्टी मोरेना की सांसद रोसियो अब्रू ने ब्रिटिश अखबार द गार्डियन से बात करते हुए कहा, 'जो राष्ट्रपति के साथ हुआ, वही हमारे साथ भी होता आया है. राष्ट्रपति भी हम जैसी ही एक महिला हैं जिन्होंने उत्पीड़न, राजनीतिक हिंसा, शारीरिक और यौन हिंसा, आर्थिक हिंसा सब झेली है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा की पूरी एक श्रृंखला है... और कोई भी इससे अछूता नहीं है.'

राष्ट्रपति की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि यौन उत्पीड़न को देश के सभी 32 राज्यों में आपराधिक अपराध घोषित किया जाए, ताकि यह संघीय कानून की तरह हो जाए. अगर यह आपराधिक अपराध घोषित हो जाता है तो अपराधी को छह से दस साल की सजा मिल सकती है, खासकर नाबालिगों या कमजोर वर्गों के खिलाफ हिंसा के मामलों में.

एक अन्य सांसद मार्था लूसिया मिचेर ने कहा, 'हमें यह देखना होगा कि किन राज्यों ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने से जुड़े कानून बनाए हैं. संसद राज्य स्तरीय दंड संहिता की समीक्षा करेगी. यह अपराध न्यायाधीशों की बेटियों, बहनों, पत्नियों सबके खिलाफ होता है.'

मिचेर ने कहा कि 'कानून बनाना ही पर्याप्त नहीं है. अपराध को गंभीर श्रेणी में रखना जरूरी है. पुरुषों के साथ काम करना होगा. महिलाओं को सशक्त बनाना होगा. जागरूकता अभियान चलाने होंगे. पुलिस, सरकारी अधिकारियों और जजों को ट्रेनिंग देनी होगी और समुदाय के स्तर पर काम करना होगा.'

Advertisement

सरकार के प्लान को लेकर क्या कह रहीं छात्राएं और एक्टिविस्ट्स?

हालांकि, कुछ महिलाओं ने सरकार की इस योजना को लेकर संशय जताया है. 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा इटजयाना ब्रिटो ने कहा, 'हम बहुत सालों से लड़ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस बदलाव नहीं आया. थोड़े बहुत सुधार हुए हैं लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.'

फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट यह भी सवाल उठा रही हैं कि क्या केवल सख्त सजा से समस्या खत्म हो जाएगी. कानूनी विशेषज्ञ और ‘इंटरसेक्टा’ संस्था की निदेशक एस्टेफानिया वेला ने कहा, 'राष्ट्रपति का पूरा ध्यान आपराधिक कानूनों पर है. लेकिन असली बदलाव तभी होगा जब सामाजिक और शैक्षणिक पहलुओं पर भी काम किया जाए. कानून बदलना आसान है, पर जिंदगी में बदलाव लाना मुश्किल.'

एक्टिविस्ट ओरियाना लोपेज ने कहा, 'सोच यह है कि अगर कानून में सजा बढ़ा दी जाए तो अपराध कम होंगे, लेकिन इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं है. कठोर सजा हमेशा दीर्घकालिक समाधान नहीं होती. हमें पुरुषों में सांस्कृतिक और मानसिक बदलाव लाने की जरूरत है. हमें अपने समाज के पुरुषों को ऐसा बनाना होगा जो टॉक्सिक न हों, हिंसक या अपमानजनक न हो बल्कि सम्मानजनक और समानता पर आधारित हो.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement