अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर के पास भीषण हिंसा, अब तक 18 लोगों की मौत

अमेरिकी सीमा के पास मेक्सिकन सिटी के रेनोसा में कई गाड़ियों पर सवार हमलावरों ने आम लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हिंसक घटना में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. (फाइल फोटो) सांकेतिक तस्वीर. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST
  • सुरक्षाबलों ने मार गिराए कम से कम चार संदिग्ध
  • गाड़ियों पर सवार थे हमलावर

अमेरिकी सीमा के पास मेक्सिकन सिटी के रेनोसा में कई गाड़ियों पर सवार हमलावरों ने आम लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हिंसक घटना में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक हथियार लिए शख्स गाड़ी पर सवार थे और इन लोगों ने आमजन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

सुरक्षाबलों का कहना है कि इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाबलों ने चार संदिग्धों को मार गिराया है. इनमें वो शख्स भी शामिल है जो बॉर्डर ब्रिज के पास मारा गया था. यह हमला शनिवार की दोपहर को शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में रेनोसा की गलियों में लाशें बिखरीं नजर आ रही हैं.

Advertisement

रेनोसा की मेयर माकी एस्तेर ऑर्टिज़ डोमिंगुएज़ ने ट्विटर पर नागरिकों की सुरक्षा की मांग की है. तामाउलिपास के गवर्नर फ्रांसिस्को ग्रेसिया काबेजा डे  वाका ने रविवार को इस घटना की निंदा की और मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमले के पीछे के मकसद के बारे में जांच की जाएगी.  इस इलाके में आपराधिक घटनाओं के  ज्यादातर तार गल्फ कार्टेल से जुड़े होते हैं, हालांकि इस ग्रुप में टूट भी हुई है.

शूटिंग की घटना के बाद, मेक्सिकन आर्मी, नेशनल गार्ड, राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर रवाना हुईं. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो दो महिलाओं का अपहरण कर उन्हें अपनी कार में लेकर जा रहा था और तीन वाहनों को जब्त किया गया है. बता दें कि रेनोसा प्रवासियों के लिए अमेरिका पहुंचने का मुख्य क्रॉसिंग प्वाइंट है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement