बांग्लादेश और चीन के बीच 21 समझौतों पर हुए साइन, शी जिनपिंग से मिलीं शेख हसीना

चीनी राष्ट्रपति ने शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि चीन अनुदान, ब्याज मुक्त ऋण, रियायती ऋण और वाणिज्यिक ऋण देकर चार तरीकों से बांग्लादेश की आर्थिक मदद करेगा.

Advertisement
चीन में शी जिनपिंग से मिलीं शेख हसीना (फोटो: एक्स) चीन में शी जिनपिंग से मिलीं शेख हसीना (फोटो: एक्स)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अपने चीनी समकक्ष ली कियांग से मुलाकात की. दोनों देशों ने 21 समझौतों, एमओयू पर साइन किए और अपने रणनीतिक सहकारी संबंधों को और बढ़ाने के लिए सात और परियोजनाओं की घोषणा की.

बांग्लादेश की आर्थिक मदद करेगा चीन

बांग्लादेश की सरकारी न्यूज एजेंसी बीएसएस (Bangladesh Sangbad Sangstha) ने बताया कि बैठकों के दौरान, दोनों देश अपनी 'रणनीतिक साझेदारी' को 'व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी' तक बढ़ाने पर सहमत हुए.

Advertisement

चीनी राष्ट्रपति ने शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि चीन अनुदान, ब्याज मुक्त ऋण, रियायती ऋण और वाणिज्यिक ऋण देकर चार तरीकों से बांग्लादेश की आर्थिक मदद करेगा.

जिनपिंग से मिलीं शेख हसीना

पोस्ट, टेलीकॉम और आईटी मिनिस्ट्री में बांग्लादेश के राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों नेताओं की बैठक की एक तस्वीर पोस्ट कर कहा, 'चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से बुधवार को बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठक की.'

विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद ने पत्रकारों को दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के नतीजे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बहुत ही सफल चर्चा हुई.'

कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Advertisement

ली और हसीना की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएस ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद हसीना और ली की उपस्थिति में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इससे पहले, द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचते ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट स्वागत किया गया. चीनी प्रधानमंत्री ली ने उनका स्वागत किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement