न्यूयॉर्क हमले के बाद ट्रंप ने दिए विदेशी यात्रियों की कड़ी जांच के आदेश

लोअर मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने ट्रक से कुचल कर कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और 11 अन्य को घायल कर दिया था. अमेरिका ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है. व्यक्ति का कनेक्शन ISIS से बताया जा रहा था.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स)

मोहित ग्रोवर

  • वाशिंगटन,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

न्यूयॉर्क सिटी के लोअर मैनहट्टन में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अपना लिया है. ट्रंप ने अमेरिका आने वाले सभी विदेशी यात्रियों की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि लोअर मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने ट्रक से कुचल कर कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और 11 अन्य को घायल कर दिया था. अमेरिका ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है. व्यक्ति का कनेक्शन ISIS से बताया जा रहा था.

Advertisement

कहा जा रहा है कि न्यूयार्क में यह हमला 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद सर्वाधिक भयावह हमला है. एजेंसी की खबर के मुताबिक, 29 वर्षीय संदिग्ध सेफुलो सैपोव उजबेकिस्तान का रहने वाला है. उसे पहले पेट में गोली मारी गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रेसिडेंट ट्रंप ने ट्वीट किया ‘‘मैंने गृह सुरक्षा विभाग को हमारे गहन जांच कार्यक्रम को और कड़ा करने के आदेश दिए हैं. ’’ राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट का बैनर भी बदल कर न्यूयार्क स्काइलाइन कर दिया है.

गौरतलब है कि इस हमले में मारे जाने वाले ज्यादातर लोग विदेशी हैं. न्यूयॉर्क के मैनहटन में हुए हमले में अर्जेंटीना और बेल्ज‍ियम के नागरिक मारे गए हैं. आपको बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब हेलोविन का उत्साह चरम पर है. हेलोविन की वजह से कई सारे पर्यटक न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के कई शहरों में पहुंचे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement