मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को सऊदी अरब में क्यों हुई 10 साल की सजा? भड़के लोग

सऊदी अरब में मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को एक कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. इमाम साल 2018 से ही जेल में थे और सऊदी की एक अदालत ने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन सऊदी के कोर्ट ऑफ अपील ने पिछली अदालत का फैसला पलटा और 10 साल की सजा सुना दी.

Advertisement
फोटो- मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख सालेह अल तालिब फोटो- मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख सालेह अल तालिब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

सऊदी अरब में मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को 10 साल की सजा दी गई है. इमाम पहले से ही जेल में थे और सऊदी के एक कोर्ट ने उन्हें छोड़ने का फैसला सुनाया था. अब सऊदी के कोर्ट ऑफ अपील ने पिछली अदालत का फैसला पलटते हुए पूर्व इमाम को 10 साल की सजा सुना दी. 

सऊदी अरब में जब से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने अपने देश की उदारवादी छवि पेश करने के लिए कई बदलाव किए हैं, तब से ही वे सऊदी अरब में कई दक्षिणपंथी विचारधारा वाले इस्लामिक स्कॉलरों और संगठनों के निशाने पर आ गए हैं. क्राउन प्रिंस के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में प्रदर्शन भी हुए हैं, जिनके बाद उसमें शामिल कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. 

Advertisement

मक्का की एक बड़ी मस्जिद में इमाम रह चुके 48 वर्षीय शेख सालेह अल तालिब को अगस्त साल 2018 में कोई आधिकारिक वजह बताए बिना ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय वह मक्का की मस्जिद में इमाम ही थे.

हालांकि, सोशल मीडिया के एक ग्रुप Prisoners of Conscience ने बताया कि पूर्व इमाम की गिरफ्तारी मस्जिद में दिए उनके एक उपदेश को लेकर हुई थी. 

सऊदी अरब में डॉन (Democracy for arab world now) संगठन के प्रवक्ता अब्दुल्ला अलाउद ने पूर्व इमाम को मिली 10 साल की सजा सुनाए जाने की निंदा की. उन्होंने पूर्व इमाम शेख सालेह अल तालिब को मिली सजा को लेकर कहा कि जो भी धार्मिक गुरु सऊदी में म्यूजिक कंसर्ट्स, स्पोर्टिंग इवेंट और मनोरंजन शुरू करने के खिलाफ बोल रहा, उनके साथ ऐसा ही किया जा रहा है. 

Advertisement

सामाजिक बदलावों पर बोलने की मिली सजा
संगठन के प्रवक्ता अब्दुल्ला ने आगे कहा कि मक्का की बड़ी मस्जिद के इमाम को सामाजिक बदलावों पर बोलने पर 10 साल की सजा देने से साफ पता चलता है कि सऊदी क्राउन प्रिंस हर विरोधी समूह को धमका रहे हैं.

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि इमाम अल तालिब को मिलाकर पिछले दिनों में पकड़े गए इन राजनीतिक कैदियों में समानता है कि इन सभी ने शांति के साथ अपना ओपिनियन रखा था और गिरफ्तार हो गए.

अब तक हो चुके कई धार्मिक गुरु गिरफ्तार

बता दें कि साल 2017 से लेकर अभी तक सऊदी अरब में काफी संख्या में धार्मिक गुरुओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी धार्मिक गुरु, किसी ने किसी तरह से अपनी आवाज को अलग-अलग मुद्दों पर उठाने की कोशिश कर रहे थे.

दरअसल, मोहम्मद बिन सलमान साल ने 2017 में सऊदी क्राउन प्रिंस का ताज पहना था, जिसके बाद से दर्जनों इमाम, महिलाएं और रॉयल फैमिली के कई सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया था. इन लोगों में मशहूर इस्लामिक धार्मिक गुरु सलमान अल अवध, अवध अल कारनी, फरहान अल मालकी, मुस्तफा हसन और सफर अल हवाली भी शामिल हैं.

गिरफ्तार धार्मिक गुरुओं में अल अवध और अल कारनी के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं. दोनों को सितंबर 2017 में एक आतंकी संगठन से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

पूर्व इमाम को 10 साल की सजा पर भड़के लोग

पूर्व इमाम को मिली 10 साल की सजा को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर अबु सुलेमान ने कहा कि वे हमेशा सच बोलते हैं, इसी वजह से उन्हें जेल में रखा गया है. यूजर ने आगे कहा कि इमाम अल तालिब ने सऊदी में हो रही गलत चीजों के बारे में बोला था.

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर शुक्रवार को नमाज पढ़ाने वाले इमाम अच्छे और बुरे के बारे में नहीं कह सकते और रिफार्म का बुलावा नहीं दे सकते हैं तो उनका फिर क्या काम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement