जर्मनी: लुफ्तहांसा एयरलाइंस के IT सिस्टम में खराबी, कई उड़ानें रद्द, ट्रेन टिकट बुक करने को कहा गया

जर्मनी की लुफ्तहांसा एयरलाइंस के आईटी सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है. उस खराबी की वजह से कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. कब तक इसे ठीक किया जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. यात्रियों से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement
लुफ्तहांसा एयरलाइंस के IT सिस्टम में खराबी लुफ्तहांसा एयरलाइंस के IT सिस्टम में खराबी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

जर्मनी की लुफ्तहांसा एयरलाइंस के आईटी सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है. उस खराबी की वजह से कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं और कई विमानों को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली है. इस एयरलाइन के कई विमान क्योंकि दूसरे देशों तक यात्रा करते हैं, ऐसे में इस एक तकनीकी खराबी का असर बड़े स्तर पर हुआ है. कब तक इस तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा, स्पष्ट नहीं, लेकिन जमीन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

Advertisement

जर्मनी के एयरपोर्ट पर इस समय वेब चेक इन काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कई घंटों से वे अपनी फ्लाइट का स्टैटस जानने की कोशिश कर रहे हैं. एक जारी बयान में कहा गया है कि Lufthansa Group के सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है. इस समय Frankfurt इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है, उसी वजह से ये दिक्कत आई है. इसी वजह से कई फ्लाइट रद्द हुई हैं, कुछ देरी से चल रही हैं. प्रभावित सभी यात्रियों से ट्रेन टिकट बुक करने को कहा गया है, रिफंड की सिफारिश भी की जा सकती है.

अभी के लिए स्थिति को ठीक करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. समझने का प्रयास है कि आखिर कैसे इतना बड़ा आईटी फेलियर हो गया. कब तक स्थिति फिर सामान्य हो पाएगी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. वैसे इससे पहले अमेरिका में भी ऐसी ही एक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस वजह से कई यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए थे और 1000 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द करनी पड़ी थीं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement