लिंडा याकारिनो ने X के CEO पद से दिया इस्तीफा, बताया एलॉन मस्क के साथ 2 साल काम करने का अनुभव

लिंडा ने X पोस्ट में कहा कि जब एलॉन मस्क और मैंने पहली बार X के लिए उनके विज़न के बारे में बात की, तो मुझे पता था कि इस कंपनी के असाधारण मिशन को पूरा करना मेरे लिए जीवन भर का एक सुनहरा अवसर होगा. मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने, कंपनी का कायाकल्प करने और X को एवरीथिंग ऐप में बदलने की ज़िम्मेदारी सौंपी.

Advertisement
लिंडा याकारिनो (फोटो- AFP) लिंडा याकारिनो (फोटो- AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने यह फैसला उस समय लिया जब कंपनी कई चुनौतियों से जूझ रही है. अपने 2 साल के कार्यकाल को उन्होंने अद्भुत बताया और कहा कि उन्हें टीम की उपलब्धियों पर गर्व है. याकारिनो ने कहा कि X टीम पर मुझे बेहद गर्व है, हमने मिलकर जो ऐतिहासिक बदलाव किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है.

लिंडा याकरिनो का कार्यकाल छोटा जरूर रहा, लेकिन बेहद चुनौतीपूर्ण और चर्चित रहा. उन्होंने कंपनी में यूजर सिक्योरिटी बढ़ाने से लेकर उस बहुउद्देशीय एप (Everything App) की नींव रखने में भूमिका निभाई, जिसका सपना एलॉन मस्क लंबे समय से देख रहे थे.

हालांकि उनके नेतृत्व में भी X का विज्ञापन कारोबार पूरी तरह नहीं संभल पाया. वर्ष 2021 में मस्क के अधिग्रहण से पहले की तुलना में अब भी कंपनी की विज्ञापन आय लगभग आधी ही है, हालांकि इस साल उसमें कुछ सुधार की उम्मीद जताई गई है. याकारिनो को मस्क की विवादास्पद टिप्पणियों और कानूनी विवादों से भी जूझना पड़ा था. 2023 में एक बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब मस्क ने उन विज्ञापनदाताओं पर तीखी टिप्पणी की जिन्होंने मंच से दूरी बना ली थी. इसने याकारिनो की भरोसा बहाली की कोशिशों को और मुश्किल बना दिया.

लिंडा ने X पोस्ट में कहा कि जब एलॉन मस्क और मैंने पहली बार X के लिए उनके विज़न के बारे में बात की, तो मुझे पता था कि इस कंपनी के असाधारण मिशन को पूरा करना मेरे लिए जीवन भर का एक सुनहरा अवसर होगा. मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने, कंपनी का कायाकल्प करने और X को एवरीथिंग ऐप में बदलने की ज़िम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कहा कि मुझे X टीम पर बहुत गर्व है, हमने मिलकर जो ऐतिहासिक व्यावसायिक बदलाव हासिल किया है, वह उल्लेखनीय हैं.

याकारिनो ने कहा कि X ने खासतौर से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और विज्ञापनदाताओं का भरोसा वापस पाने के लिए अहम शुरुआती कदम उठाए. लिंडा ने कहा कि टीम ने कम्युनिटी नोट्स जैसे इनोवेशन से लेकर जल्द आने वाली X मनी तक कई बड़ी पहल कीं और मंच पर प्रभावशाली आवाज़ और कंटेंट को लाने का निरंतर प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अब जब X कंपनी xAI के साथ एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है, तब अभी सबसे अच्छा आना बाकी है.

लिंडा ने X को सभी आवाज़ों का डिजिटल टाउन स्क्वायर और दुनिया की सबसे शक्तिशाली सांस्कृतिक ध्वनि बताया. उन्होंने कहा कि यह सब यूजर्स, बिज़नेस पार्टनर्स और इनोवेटिव टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं होता. अंत में उन्होंने कहा कि मैं X को और इस टीम को दुनिया को बदलते हुए देखती रहूंगी और हमेशा की तरह आपसे X पर मिलती रहूंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement