LeT terrorist Saifullah Khalid killed: लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. वह लंबे समय से नेपाल से अपने नापाक हरकतों को ऑपरेट कर रहा था. हालांकि, वर्तमान में वह सिंध प्रांत के बदीन और हैदराबाद में लश्कर-ए-तैयबा की भर्ती और वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार था. वह रजाउल्लाह के नाम से छिपकर रह रहा था.
भारत में कौन से हमले में सैफुल्लाह था शामिल?
सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव था. लश्कर-ए-तैयबा ने भारत में हमलों की तैयारी करने के लिए टास्क दिया था. जिसके बाद ये नेपाल में कई सालों तक बेस बनाकर वहां से लगातार भारत में आतंकवादी हमले करवा रहा था. लेकिन जब भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी मिली तो ये नेपाल से भागकर पाकिस्तान में छिपा हुआ था. इंडिया का ये मोस्ट वांटेड आतंकी था.
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान से LoC तक पिटा पाकिस्तान, बलोच हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर से टूटी PAK की कमर
सैफुल्लाह अलग-अलग नाम से, विनोद कुमार के नाम से और तमाम नाम से वो नेपाल से आतंकी गतिविधियों को ऑपरेट कर रहा था. पाकिस्तान में इसे हमलावारों ने मार गिराया है.
अरविंद ओझा