जर्मनी: हैम्बर्ग के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 12 घायल...कई की हालत गंभीर, संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

जर्मन अखबार बिल्ड के अनुसार, शुक्रवार शाम को हैम्बर्ग स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुआ 39 वर्षीय संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया है और माना जा रहा है कि उसने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
हमले में घायल शख्स और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी. हमले में घायल शख्स और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी.

aajtak.in

  • बर्लिन,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST

जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया है, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के तुरंत बाद पूरे स्टेशन को घेर लिया है. 

जर्मन अखबार बिल्ड के अनुसार, शुक्रवार शाम को हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुआ 39 वर्षीय संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया है और माना जा रहा है कि उसने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास सतर्क रहने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही प्रशासन ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

तीन की हालत है गंभीर: जर्मन पुलिस

बिल्ड की रिपोर्ट के अनुसार हमले में घायल हुए लोगों में से तीन पीड़ितों की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हमलावर द्वारा किए गए हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

'हमलावर ने प्लेटफार्म पर लोगों को बनाया निशाना'

हैम्बर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि एक व्यक्ति ने स्टेशन पर चाकू से कई लोगों हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार, हमलावर ने स्टेशन के ट्रैक 13 और 14 के बीच प्लेटफार्म पर लोगों को निशाना बनाया.

Advertisement

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार हैम्बर्ग की अग्निशमन सेवा ने कहा कि इस हमले में छह लोगों को जानलेवा चोटें आईं, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन को मामूली चोटें आईं है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद पुलिस ने स्टेशन के कुछ हिस्सों को घेर लिया है.

बता दें कि जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े शहर हैम्बर्ग के डाउनटाउन में स्थित ये स्टेशन स्थानीय, क्षेत्रीय और लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक मुख्य सेंटर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement