'खालिस्तानियों ने रेड लाइन पार कर दी', कनाडा में मंदिर हमले पर भड़के हिंदू सांसद, सिख समुदाय का भी आया बयान

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के बाद भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने कहा,'ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तानियों ने हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया. यह बताता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है.'

Advertisement
कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया. (Photo: Aajtak) कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया. (Photo: Aajtak)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया. खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला किया. कनाडा के हिंदुओं पर खालिस्तानियों के इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने इस हमले को लेकर कहा है कि अब खालिस्तानियों ने हद (Red Line) पार कर दी है.

Advertisement

चंद्र आर्य ने कहा,'ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तानियों ने हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया. यह बताता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है. मुझे लगने लगा है कि इन रिपोर्टों में थोड़ी सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी घुसपैठ कर ली है.'

'समुदाय की सुरक्षा के लिए आगे आएं हिंदू'

कनाडाई सांसद ने आगे कहा कि 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है. मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए. इसके साथ ही राजनेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए.

सिटी काउंसिल में लाएंगे प्रस्ताव- ब्रैम्पटन मेयर

Advertisement

इस बीच कनाडा के जिस ब्रैम्पटन शहर में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है, वहां के मेयर ने भी एक बयान जारी किया है. ब्रैम्पटन सिटी काउंसिल के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा,'मैं अपने ब्रैम्पटन सिटी काउंसिल में एक प्रस्ताव लाऊंगा, जो पूजा स्थलों पर विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाने पर विचार करेगा. पूजा स्थलों को सुरक्षित स्थान होना चाहिए, जो हिंसा और धमकी से मुक्त हों. मैंने हमारे सिटी सॉलिसिटर से कहा है कि वे सिटी काउंसिल की हमारी अगली निर्धारित बैठक के लिए इस तरह के कानून की वैधता पर विचार करें.'

गुरुद्वारा कमेटी ने भी की निंदा

कनाडा में मंदिर पर हमले की गुरुद्वारा कमेटी ने भी निंदा की है. ओंटारियो सिख और गुरुद्वारा परिषद (OSGC)
ने कहा,'गुरुद्वारा कमेटी हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुई हिंसा की घटना की कड़ी निंदा करती है. हिंसा और धमकी का हमारे समुदाय में कोई स्थान नहीं है. पूजा के स्थान हिंसा या गड़बड़ी से मुक्त होकर चिंतन, आध्यात्मिकता और सामुदायिक सामंजस्य के लिए पवित्र स्थान बने रहने चाहिए. हम स्थानीय अधिकारियों से इस घटना की गहन जांच करने का आह्वान करते हैं, और इस बात की पुष्टि करते हैं कि हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है.'

भारतीय उच्चायोग का आया बयान

Advertisement

इस हमले के बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी किया है. हाई कमीशन ने कहा है कि टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर कांसुलर कैंप का आयोजन किया गया था, जिस पर भारत विरोधी तत्वों ने हिंसक व्यवधान पैदा किया है. सह-आयोजकों के सहयोग से हमारे दूतावास जो नियमित कांसुलर वर्क आयोजित करते हैं, उसमें व्यवधान पैदा करने की इजाजत देना निराशाजनक है. भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए हम चिंतित हैं. उनकी मांग पर ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. भारत विरोधी तत्वों के हंगामें के बाद भी हम भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से ज्यादा प्रमाण पत्र जारी करने में सक्षम रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement