दिवाली मना रहे हिंदुओं पर पत्थरबाजी, ट्रुडो के कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की गुंडागर्दी

यह वीडियो कनाडा के मिसिसोगा की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी झंडे हाथों में थामे कुछ लोग जमीन से पत्थर उठाकर दिवाली मना रही हिंदुओं की भीड़ पर फेंकते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों का हिंदुओं पर हमला कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों का हिंदुओं पर हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खालिस्तानी समर्थकों को दिवाली का जश्न मना रहे हिंदुओं पर हमला करते देखा जा सकता है.

यह वीडियो कनाडा के मिसिसोगा का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी झंडे हाथों में थामे कुछ लोग जमीन से पत्थर उठाकर दिवाली मना रही हिंदुओं की भीड़ पर फेंकते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मिसिसोगा की है. बाद में पुलिस भीड़ को पीछे हटने को कहती नजर आ रही है. पुलिस ने बाद में जारी बयान में बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. 

कनाडा में हुई थी निज्जर की हत्या

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है. निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और जैसो को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनियक को भी निष्कासित कर दिया था. 

दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ने पर बाद में भारत ने कनाडा को 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने को कहा था.  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत और कनाडा दोनों देशों के राजनयिकों की संख्या समान होनी चाहिए. अब यह कनाडा तय करे कि वो अपने किस राजनयिक को भारत में रखना चाहता है और किसे बुलाना चाहता है.

Advertisement

बागची ने कहा था कि जैसा कि हमने पहले कहा है, भारत में कनाडाई राजनयिकों की संख्या काफी ज्यादा है और वो हमारे घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा के राजनयिक भारत में अपनी संख्या कम करेंगे और वापस चले जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement