'मलाला की तरह मुझे...', ब्रिटिश पार्लियामेंट में कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को जमकर धोया

कश्मीरी पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर ने ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही मनगढ़ंत कहानियों पर जमकर निशाना साधा. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मीर ने कहा कि मैं अपनी मातृभूमि कश्मीर में सुरक्षित हूं जो भारत का अभिन्न का हिस्सा है. मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement
कश्मीरी पत्रकार याना मीर (@MirYanaSY) कश्मीरी पत्रकार याना मीर (@MirYanaSY)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान को एक बार फिर दो टूक जवाब मिला है. कश्मीर की रहने वाली पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए जमकर लताड़ लगाई है. 

ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए याना मीर ने पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई से अपनी तुलना को खारिज करते हुए कहा कि मैं मलाला नहीं हूं. मैं अपने देश में सुरक्षित हूं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मीर ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और मैं वहां स्वतंत्र और सुरक्षित हूं. इस दौरान उन्होंने युवाओं के विकास में भारतीय सेना के प्रयासों की भी सराहना की. 
  
कश्मीरी पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर को यूके पार्लियामेंट द्वारा आयोजित 'संकल्प दिवस' में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. जम्मू-कश्मीर में विविधता को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए मीर को डायवर्सिटी एबेंसडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के संसद सहित 100 से अधिक जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया. 

Advertisement

मलाला की तरह मुझे देश छोड़ने की जरूरत नहींः याना मीर

ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए मीर ने इस बात पर जोर दिया कि वह मलाला युसूफजई नहीं है जिसे आतंकवाद की धमकियों के कारण अपना देश छोड़ना पड़ा.

उन्होंने कहा, ''मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं, क्योंकि मैं अपने देश भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हूं. मैं अपनी मातृभूमि कश्मीर में सुरक्षित हूं जो भारत का अभिन्न का हिस्सा है. मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी. मलाला द्वारा मेरे देश और मेरी मातृभूमि कश्मीर को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने की साजिश से मुझे आपत्ति है. मुझे सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों से आपत्ति है, जिन्होंने कभी कश्मीर जाने की परवाह नहीं की, लेकिन उत्पीड़न की कहानियां गढ़ते रहते हैं."

Advertisement

मीर ने आगे कहा, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप धर्म के आधार पर भारतीयों को बांटने का काम बंद कर दीजिए. हम आपको कभी भी इसकी इजाजत नहीं देंगे. सेलेक्टिव प्रोपेगेंडा फैलाना बंद कर दीजिए. मुझे उम्मीद है कि हमारे देश के अपराधी जो पाकिस्तान और ब्रिटेन में रहते हैं वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर भारत को बदनाम करना बंद कर देंगे."

अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर निशाना साधते हुए याना मीर ने कहा, " ब्रिटेन के लिविंग रूम से रिपोर्टिंग करके भारत को बांटने की कोशिश बंद कीजिए. आतंकवाद के कारण कश्मीर की हजारों मां पहले ही अपनी संतानों को खो चुकी हैं. हमारा पीछा करना बंद कर दीजिए. कश्मीरी लोगों को शांति से जीने दीजिए."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement