पाकिस्तान: कराची की एक दुकान से मिलीं 30 लाशें, एक हफ्ते से जारी है यहां डेड बॉडीज के निकलने का सिलसिला

कराची के सदर इलाके में स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. मेजेनाइन फ्लोर की एक दुकान से 30 शव मिलने के बाद मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और अधिकारियों को आशंका है कि यह 100 से ज्यादा हो सकता है. 17 जनवरी की रात बेसमेंट से शुरू हुई आग करीब 36 घंटे तक लगी रही.

Advertisement
आग 17 जनवरी की रात लगी थी और करीब 36 घंटे बाद काबू पाया गया. (Photo: AP) आग 17 जनवरी की रात लगी थी और करीब 36 घंटे बाद काबू पाया गया. (Photo: AP)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

कराची के एक शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. एक ही दुकान से 30 शव मिलने के बाद मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. अधिकारियों को आशंका है कि यह संख्या 100 के पार भी जा सकती है.

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची के सदर इलाके में स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा के बेसमेंट में 17 जनवरी की रात आग लगी थी. यह प्लाजा थोक और खुदरा बाजार के तौर पर इस्तेमाल होता था. आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई और करीब 36 घंटे बाद जाकर उस पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

आग से बचने के लिए भीतर से बंद किया शटर

कराची साउथ के डीआईजी असद रजा ने बताया कि मेजेनाइन फ्लोर पर स्थित ‘दुबई क्रॉकरी’ नाम की एक दुकान से 30 शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आशंका है कि दुकानदारों और ग्राहकों ने आग से बचने के लिए दुकान के शटर बंद कर लिए थे, लेकिन वे अंदर ही फंस गए.

अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले दिन में तीन और शव मिले थे, जिससे मृतकों की संख्या 28 से बढ़कर 31 हो गई थी. बरामद मोबाइल फोन से भी यह पुष्टि हुई है कि ये लोग शनिवार रात से ही मेजेनाइन फ्लोर पर मौजूद थे.

शवों को पहचानना हुआ मुश्किल

इस बीच दुकान से शव निकाले जाने के दौरान अन्य मंजिलों पर मलबा हटाने और तलाशी अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने बताया कि अब तक 21 शव उनके पास लाए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि पहचान करना बेहद मुश्किल है.

Advertisement

73 लापता लोगों की सूची जारी

सिंध हुकूमत की ओर से गठित जांच कमेटी के कन्वीनर और कराची कमिश्नर सैयद हसन नकवी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से कहा कि इमारत में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं थे.

सरकार पहले ही 73 लापता लोगों की सूची जारी कर चुकी है, जिनमें महिलाएं, बच्चे और 10 से 69 साल तक के पुरुष शामिल हैं. इनमें कम से कम 16 लड़के ऐसे हैं, जिनकी उम्र 10 से 18 साल के बीच है और जो या तो दुकानों पर काम कर रहे थे या खरीदारी के लिए आए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement