मृतक भारतीय के अवशेषों को भारत पहुंचाने के लिए फंड में जुटे 1 अरब

दो भारतीयों पर हुई गोलीबारी के बाद गो फंड मी पेज की शुरुआत की गई, इस फंड की शुरुआत श्रीनिवास के अवशेषों को भारत वापिस भेजने के लिए किया जा रहा है. अभी तक मात्र 8 घंटे में लगभग 1 अरब ($150,000) रुपये इक्ठ्ठे कर लिए हैं.

Advertisement
कंसास में भारतीयों पर फायरिंग कंसास में भारतीयों पर फायरिंग

संदीप कुमार सिंह

  • कंसास, अमेरिका,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

अमेरिका के कंसास प्रांत में हुई गोलीबारी में हुई 1 भारतीय की मौत के बाद वहां पर श्रीनिवास कुचीवोतला के परिवार की मदद के लिए फंड जुटाया जा रहा है. गोलीबारी में 32 साल के श्रीनिवास कुचीवोतला की मौत हो गई थी, वहीं इस हमले में 32 साल के आलोक मदासनी व 24 वर्षीय इएन ग्रिलॉट की हालत गंभीर है.

दो भारतीयों पर हुई गोलीबारी के बाद गो फंड मी पेज की शुरुआत की गई, इस फंड की शुरुआत श्रीनिवास के अवशेषों को भारत वापिस भेजने के लिए किया जा रहा है. अभी तक मात्र 8 घंटे में लगभग 1 अरब ($150,000) रुपये इक्ठ्ठे कर लिए हैं. दोनों भारतीयों को बचाने में घायल हुए इएन ग्रिलॉट की बहन ने कहा कि जिन लोगों को हमने खोया है हमें उसके लिए काफी दुख है, मेरे भाई ने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की.

Advertisement

अब इंडियन मेरे बेस्ट फ्रेंड
इससे पहले कंसास हेल्थ सिस्टम यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गए वीडियो में इएन ग्रिलॉट ने कहा कि जब वह उन्हें बचा रहे थे तो वह ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे थे, बस उन्हें बचाना चाहते थे. ग्रिलॉट ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आलोक ठीक हैं, उन्हें ठीक देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. हमें दुख है कि हम दूसरे व्यक्ति को नहीं बचा पाए. ग्रिलॉट ने कहा कि जिन्हें उन्होंने बचाया है वह इंडियन अब उसके बेस्ट फ्रेंड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement