अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के रंग को लेकर उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी. लेकिन अब हैरिस ने ट्रंप के अंदाज में ही उन्हें जवाब दिया है.
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि उपराष्ट्रपति बनने से पहले मैं सीनेटर रह चुकी हूं. सीनेटर चुने जाने से पहले मैं अटॉर्नी जनरल और उससे भी पहले डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रह चुकी हूं. और उससे पहले कोर्टरूम प्रॉसिक्यूटर की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हूं.
हैरिस ने कहा कि इन सभी भूमिकाओं में मेरा सामना हर तरह के अपराधियों से हुआ है. ऐसे अपराधी भी जिन्होंने महिलाओं का शोषण किया. ऐसे फ्रॉड जो लोगों को ठगते हैं. ऐसे लोग अपने फायदे के लिए नियमों को तोड़ते हैं. इसलिए जब मैं कहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप का टाइप जानती हूं. तो मैं उनका टाइप जानती हूं और मैं उनके जैसे लोगों से डील करती रही हूं.
ट्रंप ने क्या कहा था?
ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह जानबूझकर अश्वेत पहचान भुनाने में लगी हैं. ट्रंप ने शिकागो में नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा था कि वह (कमला हैरिस) हमेशा से खुद को भारत से जुड़ा हुआ बताती थीं. वह इंडियन हेरिटेज को प्रमोट करती थीं. लेकिन अब वह अचानक से अश्वेत हो गई हैं. वह अश्वेत कब से हो गईं? अब वह चाहती हैं कि उन्हें अश्वेत के तौर पर पहचाना जाए.
ट्रंप ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि वह भारतीय है या अश्वेत है? मैं भारतीयों और अश्वेतों दोनों का ही सम्मान करता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हैरिस के मन में इन्हें लेकर सम्मान की भावना है? क्योंकि वह हमेशा से भारतीय थीं और खुद को भारत से जुड़ा हुआ बताती थी लेकिन अब वह अचानक से अश्वेत हो गई हैं.
कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर क्यों उठे थे सवाल?
दरअसल अमेरिकी चुनाव में श्वेतों के अलावा अश्वेतों, दक्षिण एशियाई मूल के लोगों और हिस्पैनिक लोगों का एक अच्छा-खासा वोटबैंक है. बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने के बाद जब से कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी संभाली है. उन्हें लगातार अश्वेतों और दक्षिण एशियाई मूल के लोगों का समर्थन मिल रहा है.
हाल ही में हुए एक सर्वे में कमला हैरिस की रेटिंग में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन के उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग पिछले हफ्ते की तुलना में 8 फीसदी बढ़ी है.
इप्सोस पोल में कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग अब 43 फीसदी है. जबकि, उनकी डिस-अप्रूवल रेटिंग 42 फीसदी है. यानी, 43 फीसदी अमेरिकी कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. पिछले हफ्ते तक कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग 35 फीसदी और डिस अप्रूवल रेटिंग 46 फीसदी थी.
दूसरी ओर, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में गिरावट आई है. ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग अब 36 फीसदी और डिस-अप्रूवल रेटिंग 53 फीसदी है. जबकि, पिछले हफ्ते उनकी अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी और डिस-अप्रूवल रेटिंग 51 फीसदी थी.
aajtak.in