'ब्लाइंड डेट, अजीब वॉयस मेल और फिर मुलाकात', कमला हैरिस के पति ने सुनाई अपनी लव स्टोरी

डगलस एमहॉफ ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक भावुक कहानी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 2013 में एक ब्लाइंड डेट के दौरान उन्होंने कमला हैरिस से मुलाकात की. एमहॉफ ने एक अजीब वॉयस मेल के बारे में भी बताया, जो कमला हैरिस उन्हें हर सालगिरह पर सुनाया करती हैं.

Advertisement
पति एमहॉफ के साथ कमला हैरिस पति एमहॉफ के साथ कमला हैरिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

डगलस एमहॉफ इन दिनों अमेरिका में अपनी पत्नी और राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वह मंगलवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन मंच पर पहुंचे और अपनी निजी कहानियां सुनाईं. एमहॉफ ने बताया कि उन्हें अपने वकील के काम से कितना प्रेम है और कैसे वह अपने बेटे कोल और बेटी एला के पिता बने.

एमहॉफ ने बताया कि तलाक के बाद, 2013 में एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब उन्हें एक ब्लाइंड डेट पर कमला हैरिस से मिलने का मौका मिला. उन्होंने बताया, “2013 में, मैं एक विवादित क्लाइंट मीटिंग में पहुंचा. जब मीटिंग समाप्त हुई, तो हैप्पी कस्टमर ने मुझे ब्लाइंड डेट पर सेट करने की पेशकश की, और इस तरह मुझे कमला हैरिस का फोन नंबर मिला.”

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस को बड़ा झटका

जब सुबह 8.30 बजे किया कॉल

59 वर्षीय एमहॉफ ने बताया कि उन्होंने कमला हैरिस को एक लंबा और जैसा कि उन्होंने बताया कि अजीब वॉयस मेल भेजा, जिसे कमला हर साल अपनी सालगिरह पर सुना करती हैं. कमला हैरिस 59 साल की हैं और अभी अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, "इतिहास में कभी किसी ने सुबह 8:30 बजे कॉल करने का सुझाव नहीं दिया होगा, और फिर भी, मैंने वही किया."

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैं शब्दों को हवा से पकड़कर वापस अपने मुंह में डालने की कोशिश कर रहा था. कुछ मिनटों के बाद, मैंने कॉल काट दी. कमला ने वह वॉयस मेल सेव कर रखा है और हर साल मुझे वो सुनाती हैं."

Advertisement

जब कमला हैरिस ने किया फोन

डगलस ने कहा कि काम में व्यस्त रहने वाली कमला उसी दिन अपने अपार्टमेंट में काम के ठेकेदार का इंतजार कर रही थीं. एमहॉफ ने कहा, “उसी समय, मैंने अपने डेस्क पर लंच किया जो कि एक व्यस्त वकील के लिए आमतौर पर नहीं होता.” उन्होंने कहा, "तभी कमला ने मुझे वापस कॉल किया. हम एक घंटे तक बात करते रहे. हम हंसे. आप जानते हैं, वह हंसी मुझे बहुत पसंद है. शायद वह हमारी पहली डेट थी, या फिर वह शनिवार जब मैंने उसे उठाया और कहा 'बकल अप, मैं बहुत खराब ड्राइवर हूं."

यह भी पढ़ें: 'मैं उनसे बहुत बेहतर दिखता हूं...', डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी रैली में उड़ाया कमला हैरिस के लुक्स का मजाक

कमला को बताया "जॉयफुल वॉरियर"

एमहॉफ ने अपनी पत्नी को "जॉयफुल वॉरियर" और अपने बच्चों के प्रति एक प्यारी सह-जिम्मेदार कहा. उन्होंने कहा कि वह और हैरिस जॉइंट परिवार का हिस्सा हैं और जब उनके बच्चों ने हैरिस को 'मॉमला' कहना शुरू किया, तब उन्हें पता चला कि सब ठीक हो जाएगा. एमहॉफ ने कहा, "कमला अपने देश के लिए वही कर रही है जो उसने हमेशा अपने प्रियजनों के लिए किया है." खास बात ये है कि अगले सप्ताह जब डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से उन्हें नामांकित किया जाएगा, जब उनका दसवां सालगिरह होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement