US: कमला हैरिस ने तोड़ा जूम मीटिंग का रिकॉर्ड, एक साथ ऑनलाइन आईं 1 लाख से ज्यादा महिलाएं, जुटाए 20 लाख डॉलर

इस जूम फंडरेजिंग इवेंट को 'व्हाइट वीमेन: आंसर द कॉल' कहा जा रहा है. इसमें पिंक और कोनी ब्रिटन जैसी लोकप्रिय अमेरिकी हस्तियां भी शामिल हुईं. रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस कॉल के कारण तकनीकी दिक्कतें आईं. इससे कुछ उपस्थित लोगों को YouTube लाइवस्ट्रीम पर जाना पड़ा.

Advertisement
kamala harris kamala harris

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थकों ने जूम में अटेंडेंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 90 मिनट से भी कम समय में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार ने 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि जुटा ली है. गड़बड़ियों के बावजूद, अब तक की सबसे बड़ी ज़ूम मीटिंग में 1,64,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है.

इस जूम फंडरेजिंग इवेंट को 'व्हाइट वीमेन: आंसर द कॉल' कहा जा रहा है. इसमें पिंक और कोनी ब्रिटन जैसी लोकप्रिय अमेरिकी हस्तियां भी शामिल हुईं. रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस कॉल के कारण तकनीकी दिक्कतें आईं. इससे कुछ उपस्थित लोगों को YouTube लाइवस्ट्रीम पर जाना पड़ा.

Advertisement

जो बाइडेन दे चुके हैं समर्थन

जूम प्रोग्राम ने देश भर की महिलाओं से लाइवस्ट्रीम चैट में शामिल होने और अपने संपर्कों को हैरिस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करने को कहा था. बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया है. बाइडेन रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले चुके हैं.

इतिहास का सबसे बड़ा जूम कॉल

एक सहभागी एरिन गैलाघर ने कहा,'जब हमने कहा कि हमने जूम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं. एक अन्य एक्स यूजर ने ट्वीट किया,'जूम ने अभी-अभी एक रिकॉर्ड तोड़ा है. यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी जूम कॉल है. इसमें प्रति मिनट 20 हजार डॉलर जुटाए गए हैं. पॉप-स्टार 'पिंक' ने अपने विमान से बात की. यह अविश्वसनीय है! कोई आश्चर्य नहीं कि ट्रम्प भड़क गए हों!'

Advertisement

कोनी ब्रिटन ने जताई खुशी

'फ्राइडे नाइट लाइट्स' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हुईं कोनी ब्रिटन ने हैरिस के लिए मिले भारी समर्थन पर खुशी जताई. ब्रिटन ने कहा,'जब (जो) बाइडेन ने पद छोड़ा और कमला हैरिस का समर्थन किया तो दुनिया में हलचल मच गई.'

हैरिस का तीसरा विशाल जूम कॉल

चंदे की शुरुआत कॉमेडियन कैरोल लीफ  ने 500,000 डॉलर के दान के साथ की थी. दूसरी तरफ पिंक ने राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की आवाज़ के महत्व पर जोर दिया था. यह हैरिस के लिए तीसरा विशाल जूम कॉल था. यह ऐसे समय में आया है, जब उनका लक्ष्य डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में समर्थन जुटाना और अपनी स्थिति को मजबूत करना है. पिछली जूम कॉल में 44,000 अश्वेत महिलाएं और 50 हजार अश्वेत पुरुष शामिल थे. इन आयोजनों से क्रमशः 1.5 मिलियन डॉलर और 1.3 मिलियन डॉलर जुटाए गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement