कनाडा सरकार का भारतीय मीडिया पर आरोप, कहा- हमारे खिलाफ खबर दिखाने में विदेशी ताकतों का हाथ, मिला ये जवाब

कनाडा सरकार ने कई भारतीय मीडिया हाउस पर 'सूचना का हेरफेर' करने का आरोप लगाया है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब हो चुके हैं. मालूम हो कि कनाडा सरकार ने भारतीय मीडिया चैनल के खिलाफ आरोप लगाया है.

Advertisement
कनाडा सरकार ने भारतीय मीडिया पर लगाया आरोप कनाडा सरकार ने भारतीय मीडिया पर लगाया आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

कनाडा सरकार ने कई भारतीय मीडिया हाउस पर 'सूचना का हेरफेर' करने का आरोप लगाया है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब हो चुके हैं. इस बीच एक कनाडाई आयोग ने इंडिया टुडे के 5 लाइव खबरों का विश्लेषण किया है, जिसे वरिष्ठ कार्यकारी संपादक शिव अरूर ने होस्ट किया था. यह 13 सितंबर को प्रसारित हुआ था.

पिछले साल होस्ट किए गए अपने शो पर लगे आरोप पर जवाब देते हुए शिव अरूर ने कहा कि कनाडा में वास्तविक विदेशी हस्तक्षेप चीन की ओर से चुनावों में हस्तक्षेप, साइबर हैकिंग, जासूसी के आरोपों से आता है, फिर भी वे एक भारतीय टीवी शो को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement

वरिष्ठ संपादक ने कहा, 'चुनावी रणनीति से निपटना जटिल है, आर्थिक दबाव की रणनीति से निपटना महंगा है और साइबर जासूसी से निपटने के लिए पैसे और प्रयास की जरूरत होती है. लेकिन दूसरे देश में बैठकर एक टेलीविजन के प्रोग्राम की पहचान करना और इसे विदेशी हस्तक्षेप बताना आसान है. 

एक दर्जन से अधिक समाचार कंटेंट का जिक्र
मालूम हो कि कनाडा सरकार ने भारतीय मीडिया चैनल के खिलाफ आरोप लगाया है. यह आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप के महीनों बाद लगाया गया. इस लिस्ट में विभिन्न मीडिया हाउस द्वारा होस्ट किए गए एक दर्जन से अधिक समाचार कंटेंट और कार्यक्रम शामिल हैं. 

जिन 5 लाइव शो का जिक्र किया जा रहा है, वह ट्रूडो द्वारा बिना किसी सबूत के भारत के खिलाफ आरोप लगाने के बाद प्रसारित हुआ था. विदेशी हस्तक्षेप का अध्ययन करने के लिए बनाए गए कनाडाई आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी से जुड़े ऐसे चैनल पीएम ट्रूडो, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों, कनाडा के पंजाबी सिख प्रवासी और हरदीप सिंह निज्जर की राजनीतिक मान्यताओं को निशाना बना रहे हैं. 

Advertisement

कनाडाई पत्रकार ने भारत किया समर्थन
शिव अरूर ने गुरुवार के शो के दौरान इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट किया और कहा कि यह मेरा वादा है. मैं उन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखूंगा, चाहे ट्रूडो कितनी भी लिस्ट जारी करें. शो में शामिल हुए कनाडाई पत्रकार डैनियल ब्रॉडमैन ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाने के कनाडा के कदम को हास्यास्पद बताया. कनाडा के द नेशनल टेलीग्राफ के वरिष्ठ संवाददाता ब्रॉडमैन ने कहा, 'यह दावा करना कि एक सहयोगी देश का मीडिया विदेशी प्रभाव में खबरें दिखा रहा है, कनाडा का एक बहुत ही बेतुका दावा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement