Joe Biden की साउथ कैरोलिना के चुनाव में भी जीत, डेमोक्रेटिक पार्टी की रेस में हुए आगे

जीत के बाद जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि साउथ कैरोलिना के मतदाताओं ने ही 2020 में चुनावी पंडितों को गलत साबित किया था. यहां के वोटर्स ने हमारे अभियान में नई जान फूंकी और हमें राष्ट्रपति पद जीतने की राह पर स्थापित किया.

Advertisement
Joe Biden (File Photo) Joe Biden (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साउथ कैरोलिना के डेमोक्रेटिक प्राइमरी (चुनाव) में आसानी से जीत गए. बाइडेन ने अपनी इस जीत के साथ ही साउथ कैरोलिना के मतदान में मिनेसोटा प्रतिनिधि डीन फिलिप्स और लेखक मैरिएन विलियमसन सहित कई दिग्गज डेमोक्रेट्स को हरा दिया.

जीत के बाद जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि साउथ कैरोलिना के मतदाताओं ने ही 2020 में चुनावी पंडितों को गलत साबित किया था. यहां के वोटर्स ने हमारे अभियान में नई जान फूंकी और हमें राष्ट्रपति पद जीतने की राह पर स्थापित किया.

Advertisement

मिलती दिख रही है बढ़त

बाइडेन ने आगे कहा कि 2024 में दक्षिण कैरोलिना के लोगों ने फिर से हमें जीत की तरफ अग्रसर कर दिया है. उन्होंने कहा,'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपने हमें फिर से राष्ट्रपति पद जीतने और डोनाल्ड ट्रम्प को फिर से हारा हुआ बनाने की राह पर खड़ा कर दिया है. प्रारंभिक वोट परिणामों के विश्लेषण के आधार पर उन्हें पूरे राज्य में प्रमुख स्थानों पर निर्णायक बढ़त मिलती दिख रही है.

छात्रों का कर्ज किया था माफ

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने छात्रों की कर्जमाफी का ऐलान किया था. उन्होंने ऐलान किया था कि 74 हजार से लोगों का 5 अरब डॉलर का स्टूडेंट लोन माफ किया जाएगा. इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो बीते 10 साल से पब्लिक सर्विस में काम कर रहे हैं.

Advertisement

वोटर्स के पास आया था फेक कॉल

हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए डेमोक्रेटिक वोटर्स को एक रोबोकॉल आने से सनसनी फैल गई थी. ये अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का डीपफेक कॉल था. इसमें न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी इलेक्शन में डेमोक्रेट्स (पार्टी) के वोटर्स से घर पर रहने का आग्रह किया जा रहा था. यानी वोटिंग में हिस्सा ना लेने के लिए कहा रहा था. व्हाइट हाउस ने भी इस घटना की पुष्टि की थी. हालांकि, बाद में जांच करने पर पता चला था कि यह कॉल फेक थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement