'वह पुतिन के सामने झुक गए हैं...', डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप पर जमकर बरसे राष्ट्रपति बाइडेन

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के पहले दिन राष्ट्रपति बाइडेन का आभार जताया. हैरिस ने कहा कि आपके (बाइडेन) ऐतिहासिक नेतृत्व और देश की सेवा करने के लिए शुक्रिया. हम आपके आभारी हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं. चुनाव के लिए देश की दोनों प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आक्रामक तौर पर प्रचार कर रहे हैं. इस बीच शिकागो में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के पहले दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर जमकर निशाना साधा.

बाइडेन ने कहा कि परिवार ही सबकुछ है. मैं आपसे प्यार करता हूं. अमेरिका मैं आपसे बेइंतहा प्यार करता हूं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप लोग आजादी, लोकतंत्र और अमेरिका के लिए वोट करने के लिए तैयार हैं? क्या आप कमला हैरिस और टिम वॉल्ज के लिए वोट करने के लिए तैयार हैं?

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. जीतने के बाद आप ये नहीं कह सकते कि आप इस मुल्क से प्यार करते हैं.

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के बारे में बात करते हैं कि अमेरिका बिखरता हुआ देश है, तो उस संदेश के बारे में सोचें, जो दुनिया को जाता है. वह कहते हैं कि हम हार रहे हैं, असल में वह (ट्रंप) लूजर है. दुनिया के किसी एक ऐसे मुल्क का नाम बताओ, जो ये नहीं सोचता हो कि हम दुनिया में सबसे आगे हैं? अमेरिका जीत रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल की तुलना में अमेरिका अब अधिक समृद्ध और सुरक्षित है. ट्रंप लगातार अमेरिका में अपराध को लेकर झूठ बोलते हैं. 

उन्होंने (ट्रंप) देश के जवानों को लूजर्स कहा है. वह खुद को समझते क्या हैं? वह पुतिन के सामने झुक गए हैं. मैं और कमला हैरिस कभी ऐसा नहीं करते. 

Advertisement

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के पहले दिन राष्ट्रपति बाइडेन का आभार जताया. हैरिस ने कहा कि आपके (बाइडेन) ऐतिहासिक नेतृत्व और देश की सेवा करने के लिए शुक्रिया. हम आपके आभारी हैं. आइए, उन आदर्शों के लिए लड़ें, जिन्हें हमने संजोकर रखा है. जब भी हम लड़ते हैं, हम जीतते हैं. 

मैंने 50 सालों तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया: बाइडेन

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उन्होंने देश की सेवा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और भविष्य को लेकर भी आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने करिअर में बहुत गलतियां की हैं लेकिन 50 सालों तक मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैंने इस देश की दिल और जान से सेवा की है और मुझे बदले में अमेरिकी लोगों को बहुत समर्थन भी मिला है.

बाइडेन ने कहा कि हम गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. गाजा में हर हालत में सीजफायर होना चाहिए. उनके संबोधन के दौरान उमड़ी भीड़ 'वी लव यू जो' के नारे लगाती रही. 

कौन-कौन करेगा कन्वेंशन को संबोधित?

बता दें कि डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के पहले दिन की थीम 'फॉर द पीपुल' है. पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भी कन्वेंशन को संबोधित करेंगे. बुधवार को 'ए फाइट फॉर फ्रीडम' थीम के तहत पार्टी के कन्वेंशन को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी भी संबोधित करेंगी. इसके अलावा कन्वेंशन को डफ एम्होफ, सीनेटर चक शुमर, हाउस माइनॉरिटी हकीम जेफ्रीज भी संबोधित करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement