अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden महंगाई के सवाल पर भड़के, पत्रकार को कहा Son of a B***h

अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden महंगाई से जुड़े सवाल पर भड़क गए. उन्होंने जवाब देते हुए Fox News के पत्रकार के लिए अपशब्द भी कहे.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • जो बाइडेन Fox News के पत्रकार पर भड़के
  • पत्रकार ने बताया- बाद में बाइडेन का फोन आया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह कथित रूप से Fox News के पत्रकार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पत्रकार Peter Doocy ने अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden से मुद्रास्फीति (inflation) पर सवाल किया था. इस सवाल का जवाब देने के बाद बाइडेन ने पत्रकार को दबी आवाज में बेवकूफ और आगे Son of a B***h कहा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बाइडेन अपने सलाहकारों के संग अर्थव्यवस्था पर बात कर रहे थे. रिपोर्टर Peter Doocy ने बाइडेन ने सवाल किया कि क्या आप मुद्रास्फीति से जुड़े सवालों का जवाब देंगे? क्या आपको लगता है कि मुद्रास्फीति मध्यावधि चुनावों (2022) के बाद राजनीतिक जिम्मेदारी (liability) होगी?

Democrats: Donald Trump’s attacks on the press are an attack on the First Amendment.

Joe Biden to Peter Doocy: “What a stupid son of a b*tch.”

Democrats: *silence* pic.twitter.com/csPv2yjNPb

— Lauren Boebert (@laurenboebert) January 24, 2022

इसपर बाइडेन तंज कसते हुए कहते हैं नहीं यह तो बड़ी संपत्ति है. इसके बाद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि यहां पत्रकार इस साल होने वाले मध्यावधि चुनावों पर मुद्रास्फीति के पड़ने वाले असर पर सवाल कर रहे थे. जिसपर बाइडेन भड़क गए. बता दें कि अमेरिका में दिसंबर में महंगाई काफी बढ़ी है. माना जा रहा है कि पिछले चार दशकों में सालाना तौर पर इतनी महंगाई नहीं हुई.

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद Peter Doocy का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि घटना के कुछ ही घंटों बाद बाइडेन का उनपर कॉल आया था जिसमें उन्होंने कहा कि बयान का वह व्यक्तिगत तौर पर बुरा नहीं मानें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement