अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेराड कुशनर ने बीते नंवबर हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक महिला के तौर पर वोट डाला था. ये दावा अमेरिका की कई न्यूज़ एजेंसियां कर रही हैं. इवांका ट्रंप के पति जेराड का नाम 2009 से ही वोटर लिस्ट के महिला कॉलम में रजिस्टर है.
अमेरिका के वोटर लिस्ट रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है, हालांकि ये साफ नहीं है कि ये उनकी गलती से हुआ है या फिर किसी अधिकारी की गलती की वजह से. कुशनर के प्रवक्ता की ओर से इस पर किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया गया.
ट्विटर पर हुए ट्रोल
इस खबर के आने के बाद कुशनर को ट्वविटर पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ने ट्वीट किया है कि शुक्र है कि अब कुशनर सऊदी अरब में भी ड्राइविंग कर सकेंगे.
मोहित ग्रोवर