पाक में फिर जाफर एक्सप्रेस निशाना बनी, बलूचों ने धमाका कर पटरी उड़ाई, तीन डब्बे डिरेल, एक जख्मी

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में सोमवार को हुए विस्फोट के कारण क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.

Advertisement
धमाके में पटरी से उतरे जाफर एक्सप्रेस के तीन डिब्बे. (Photo: ITG) धमाके में पटरी से उतरे जाफर एक्सप्रेस के तीन डिब्बे. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में विस्फोट के कारण क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान के रेल नेटवर्क की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सुक्कुर रेलवे मंडल के अधीक्षक जमशेद आलम ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी, तभी शिकारपुर के पास सुल्तानपुर में रेलवे ट्रैक पर एक विस्फोट हुआ. इस धमाके के कारण ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल संचालन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही सुक्कुर से बचाव दल को तुरंत रवाना किया गया, जहां बचाव दल ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया.

Advertisement

'ट्रैक बहाल करने में लग सकते हैं 5 घंटे'

आलम ने कहा, विस्फोट के बाद ट्रेन संचालन को रोक दिया गया और ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण ट्रैक को बहाल करने में पांच घंटे तक का वक्त लग सकता है.

'सिंध प्रशासन ने दिया जांच का आदेश'

वहीं, सिंध प्रशासन ने घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं, ताकि विस्फोट की प्रकृति और इसके पीछे जिम्मेदारी लोगों का पता लगाया जा सके. ये पहली बार नहीं है, जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, जाफर एक्सप्रेस पर पूर्व में हुए हमलों को ध्यान में रखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस धमाके के बीच बलूचों का हाथ है.

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं जाफर एक्सप्रेस पर हमले 

इससे पहले जून 2025 में जैकोबाबाद के मवेशी बाजार के पास रेलवे ट्रैक पर एक रिमोट- नियंत्रित विस्फोटक उपकरण के कारण जाफर एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि, उस घटना में कोई हताहत नहीं हुई. लेकिन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

इसके अलावा 11 मार्च 2025 को बलूचिस्तान के बोलन जिले में जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया था. BLA के लड़ाकों ने ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी कर 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तानी सेना ने 30 घंटे की सैन्य कार्रवाई के बाद 33 हमलावरों को मार गिराया और 346 यात्रियों को बचा लिया, लेकिन इस दौरान 26 यात्रियों और चार सैनिकों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement