'बसों में भरकर गाजा भेज दूंगा', हमास से लड़ाई के बीच अपने ही नागरिकों पर क्यों भड़के इजरायली अधिकारी

गाजा पर इजरायल के हमले से बड़ी संख्या में आम लोग मारे जा रहे हैं जिसे लेकर दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इजरायल में भी कुछ लोग युद्ध के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं जिस पर इजरायल ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है. इजरायल के पुलिस प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों को गाजा भेजने की धमकी दी है.

Advertisement
इजरायल में भी गाजा में युद्ध रोकने को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं (Getty Images Via AFP) इजरायल में भी गाजा में युद्ध रोकने को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं (Getty Images Via AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

गाजा पर इजरायल के हमले में बड़ी संख्या में आम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं जिसे लेकर कई देशों में प्रदर्शन हो रहा है. युद्ध को लेकर इजरायल में भी कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे लेकर इजरायल के पुलिस प्रमुख ने बेहद सख्त बयान दिया है. पुलिस प्रमुख कोबी शबताई ने कहा है कि इजरायल में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और जो लोग गाजा के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे, उन्हें बसों में भरकर गाजा भेज दिया जाएगा जहां इजरायल बीते दो हफ्ते से बमबारी कर रहा है. 

Advertisement

बुधवार को इजरायल के हाइफा शहर में गाजा पर इजरायली बमबारी के विरोध में प्रदर्शन हुए जिसे पुलिस ने जल्द ही रोक दिया और 6 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया. इन गिरफ्तारियों के बाद इजरायली मीडिया में शबताई के बयान को चलाया गया जिसमें वो प्रदर्शनकारियों को गाजा भेजने की धमकी दे रहे थे.

'बसों में भरकर भेज दूंगा गाजा'

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शबताई ने कहा, 'जो कोई भी इजरायली नागरिक की तरह रहना चाहता है, उसका स्वागत है. और जो लोग गाजा के साथ होना चाहते हैं, उनका भी स्वागत है. मैं अभी उन्हें गाजा जाने वाली बसों में भरकर वहीं भेज दूंगा.'

शबताई ने यह भी कहा कि उकसावे की किसी भी घटना को लेकर इजरायल में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी... इस तरह के विरोध प्रदर्शनों को किसी भी तरह से अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'इजरायल युद्ध का सामना कर रहा है... हम ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि लोग आएं और हमारी परीक्षा लें.'

इजरायली पुलिस के प्रवक्ता एली लेवी ने बुधवार को आर्मी रेडियो से बात करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल में 63 लोगों को आतंकवाद का समर्थन करने या भड़काने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को Ynet न्यूज वेबसाइट को बताया कि इजरायल में रहने वाले फिलिस्तीन समर्थकों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है. जो लोग गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास के साथ अपना समर्थन जता रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

photo- Getty images via AFP

गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 1,400 लोग मारे गए और 4,400 से अधिक घायल हैं. हमास लड़ाके करीब 200 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ भी ले गए हैं.

जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पर पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी है जिस कारण वहां बिजली-पानी की आपूर्ति ठप पड़ गई है और आम लोग गोलीबारी के बीच भूख से भी परेशान है. फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल की बमबारी में अब तक गाजा में 3,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 12,000 से अधिक लोग घायल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement