इजरायली PM नेतन्याहू के बेटे का ऑडियो वायरल, स्ट्रिपर्स हाउस में गैस डील की बात

दरअसल, ये रिकॉर्डिंग काफी पुरानी है. लेकिन हाल ही में इजरायल के एक चैनल ने इसका प्रसारण किया है जिसके बाद से ही ये चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, नेतन्याहू के परिवार ने इस ऑडियो के प्रसारण की निंदा की है.

Advertisement
इजरायली पीएम नेतन्याहू और पीछे उनके बेटे यायर इजरायली पीएम नेतन्याहू और पीछे उनके बेटे यायर

मोहित ग्रोवर

  • येरूशलम,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके बेटे यायर नेतन्याहू का एक कथित ऑडियो टेप वायरल हो रहा है. जिसमें वह नशे की हालत में एक स्ट्रिप कल्ब में स्ट्रिपर्स से बातें कर रहे हैं. इस दौरान यायर अपने पिता की सरकार की गैस डील की भी बात कर रहे हैं. जिसके बाद से ही बेंजामिन अपने देश में राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं.

Advertisement

दरअसल, ये रिकॉर्डिंग काफी पुरानी है. लेकिन हाल ही में इजरायल के एक चैनल ने इसका प्रसारण किया है जिसके बाद से ही ये चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, नेतन्याहू के परिवार ने इस ऑडियो के प्रसारण की निंदा की है. 26 वर्षीय यायर इससे पहले भी अपने लाइफस्टाइल के बारे में चर्चा में बने रहे हैं.  

क्या है ऑडियो में ?

प्रसारित किए गए ऑडियो में यायर काबी मेमन के बेटे से बात कर रहे हैं. यायर कह रहे हैं कि मेरे पिता तुम्हारे पिता के लिए 20 मिलियन डॉलर की व्यवस्था कर देंगे, तुम बस मेरे लिए 116 डॉलर की व्यवस्था कर दो. ऑडियो जारी होने के बाद यायर ने कहा है कि वह इस तरह की बातों पर 2015 से जोक करते आए हैं. गौरतलब है कि काबी मेमन, इजरायल के तटीय इलाके में मौजूद तामार गैस क्षेत्र के शेयर होल्डर हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ऑडियो वायरल होने के बाद कहा कि उनके बेटे ने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की, उस विषय में माफी मांग ली है. हालांकि, जो गैस डील की बात है उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि अपने देश में नेतन्याहू हाल ही में गैस कंपनी के मालिकों से साझेदारी का आरोप झेल रहे हैं.

आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने इस दौरे पर नेतन्याहू अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास गिफ्ट ला सकते हैं. ये गिफ्ट एक गाड़ी है, जो कि समुंदर का पानी भी फिल्टर करती है. अपने इजरायल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने इस गाड़ी के द्वारा किया गया समुंदर का पानी भी पिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement