'अब गाजा दो देश हैं...,' हमास के साथ जंग के बीच इजरायली सेना ने दिया बड़ा बयान

फिलिस्तीन समर्थित हमास के खिलाफ इजरायल युद्ध के मैदान में है. इजरायल गाजा पट्टी में लगातार एयरस्ट्राइक कर रहा है. वहां जमीनी हमले भी बढ़ा दिए हैं. इजरायल ने कहा, अब हमारा फोकस उत्तरी गाजा में है. वहां आतंकवादियों का मूवमेंट है. जबकि दक्षिणी गाजा में हम मानवीयता सहायता पहुंचाने और मदद करने की पहल का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी. (फाइल फोटो) आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

इजरायल और हमास के बीच 29 दिन से युद्ध चल रहा है. दोनों देशों की तरफ से गोलीबारी, बमबाजी और रॉकेट-मिसाइलें छोड़ी जा रही हैं. इस बीच, इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा- अब दो गाजा हैं. यानी अब गाजा दो देश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरी गाजा में एक एंबुलेंस को निशाना बनाया है. वहां हमास के आतंकवादी एंबुलेंस के जरिए हथियारों की सप्लाई कर रहे थे.

Advertisement

आईडीएफ प्रवक्ता हगारी ने कहा, हम ग्राउंड पर और ग्राउंड के नीचे (सुरंग) हमास के फील्ड कमांडरों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें खत्म कर रहे हैं. युद्ध की शुरुआत के बाद से हमने हमास के रेजिमेंट कमांडरों और ब्रिगेड कमांडरों के रैंक के बराबर 10 आतंकवादियों को मार डाला है.वे वही लोग हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर को भयानक नरसंहार की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा, हमारे जवान युद्ध में आगे बढ़ रहे हैं. वे ग्राउंड पर ऊपर और अंडरग्राउंड आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर रहे हैं और आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं.

'दक्षिणी गाजा में मानवीय मदद की अनुमति'

हगारी ने आगे कहा, हम गाजा में युद्ध पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम हमास को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अब दो गाजा हैं. दक्षिणी गाजा इलाके में  मानवीय सहायता की अनुमति दे रहे हैं. हम उन सभी को ला रहे हैं और उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. साथ ही हम वहां हमला कर रहे हैं. जो भी आतंकवादी वहां पहुंचेगा, उसे खत्म किया जाएगा. यह हमारे ऑपरेशनों के अंतर्गत एक अधिक सुरक्षित क्षेत्र है. हगारी का कहना था कि हमारा ध्यान उत्तरी गाजा पर है. वहां बहुत जटिल और कठिन लड़ाई है. आईडीएफ बलों ने विस्फोटकों के भंडार का पता लगाया है.

Advertisement

उत्तरी गाजा में एम्बुलेंस पर हवाई हमला

इजरायल रक्षा बलों का कहना है कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में एक एंबुलेंस पर हवाई हमला किया है. ये एंबुलेंस युद्ध क्षेत्र के करीब हमास सेल द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी. आईडीएफ का कहना है, हमास के कई आतंकवादी हमले में मारे गए हैं. आईडीएफ का कहना है, हमारे पास ऐसी जानकारी है कि हमास अपने आतंकवादी गुर्गों और हथियारों को एम्बुलेंस के जरिए सप्लाई करता था. हम इस बात पर जोर देते हैं कि यह क्षेत्र एक युद्ध क्षेत्र है. क्षेत्र के नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए बार-बार दक्षिण की ओर खाली करने के लिए कहा जाता है.

'उत्तर में तनाव, मैदान में डटे इजरायली सैनिक'

आईडीएफ का कहना है कि उसने युद्ध की शुरुआत से अब तक हमास के 10 ब्रिगेड, बटालियन कमांडरों को मार डाला है. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का कहना है कि सेना हमास के फील्ड कमांडरों को मारने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है. हगारी कहते हैं, हिजबुल्लाह के बार-बार हमलों के बीच उत्तर में तनाव के बावजूद सेना गाजा पट्टी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने आगे कहा, लक्ष्य हमास को खत्म करना और बंधकों को वापस लेकर आना है.

Advertisement

युद्ध के बाहर निकलें लोग, बोले पीएम नेतान्याहू

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू अपने देश के सैनिकों के बीच पहुंचे और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, मैं आम लोगों से कहना चाहता हूं कि  बाहर निकलो और  गाजा की ओर बढ़ो. हमास आतंकवादियों को खत्म करने तक हम नहीं रुकेंगे. उन्होंने कहा, हम अभियान के बीच में हैं. हमें बहुत प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं. हम प्रगति कर रहे हैं. हमें भी हानि होती है, दर्दनाक हानि होती है, क्योंकि प्रत्येक सैनिक जो शहीद होता है उसके परिवार के प्रति जीवनभर हमारी संवेदनाएं रहती हैं. लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं और सैनिकों में से एक ने अभी कहा है कि हमें कोई नहीं रोकेगा. मैं आम लोगों को बुलाता हूं. बाहर निकलो. दक्षिण की ओर बढ़ो. हम आगे बढ़ेंगे और जीतेंगे. हम इसे ईश्वर की मदद से और अपने वीर योद्धाओं के पराक्रम से पूरा करेंगे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement