यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर फिर दागी मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि यमन से इज़रायली क्षेत्र में मिसाइल दागी गई है. सेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिक्रिया में एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया और इस हमले को नाकाम कर दिया.

Advertisement
 आईडीएफ ने कहा कि यमन से इजरायली क्षेत्र की ओर एक मिसाइल दागी गई (फाइल फोटो: रॉयटर्स) आईडीएफ ने कहा कि यमन से इजरायली क्षेत्र की ओर एक मिसाइल दागी गई (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

इजरायली सेना (IDF) ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि यमन की तरफ से इजरायल की ओर एक मिसाइल दागी गई, जिससे कई इलाकों में सायरन बज उठे.

इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम्स ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया. साथ ही, नागरिकों को गृह होम फ्रंट कमांड (Home Front Command) के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

Advertisement

हूती विद्रोहियों को इजरायल की चेतावनी

IDF ने बयान जारी कर कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने गाज़ा के समर्थन में हमले जारी रखे तो उन पर नौसैनिक और हवाई नाकाबंदी लगाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: इजरायल का यमन पर जबरदस्त प्रहार, बंदरगाहों को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त, हूती नेता को मारने की खाई कसम

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से शुरू हुए गाज़ा युद्ध के बाद से हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिनका अधिकांश हिस्सा या तो इंटरसेप्ट कर लिया गया या लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया. इन हमलों से लाल सागर में वैश्विक शिपिंग मार्गों में भारी बाधा उत्पन्न हुई है. इजरायल ने इन हमलों के जवाब में यमन में कई बार जवाबी हमले भी किए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement