अमेरिका: फ्लोरिडा जेल में बंद इजरायली राजनयिक के बेटे की पिटाई, ये है मामला

फ्लोरिडा जेल में बंद एक इजरायली राजनयिक के बेटे के ऊपर हमला करने का मामला सामने आया है. युवक सॉसेज (एक तरह का मांसाहारी खाना) के बारे में बातचीत कर रहा था, जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया.

Advertisement
इजरायली राजनयिक के बेटे, अव्राहम गिल (बाएं) और दूसरा कैदी ब्लेक एल्विस एर्मस (दाएं) इजरायली राजनयिक के बेटे, अव्राहम गिल (बाएं) और दूसरा कैदी ब्लेक एल्विस एर्मस (दाएं)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के एक जेल में बंद इजरायली राजनयिक के बेटे के ऊपर हमला करने का मामला सामने आया है. युवक सॉसेज (एक तरह का मांसाहारी खाना) के बारे में बातचीत कर रहा था, जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 19 वर्षीय अव्राहम गिल को पिछले महीने एक पुलिस अधिकारी पर मोटरसाइकिल से कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. खबरों के अनुसार, गिल को मियामी-डेड काउंटी जेल में कथित तौर पर पीटा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस के खिलाफ अमेरिका के इस कदम से भारत को लगा झटका, इन देशों को होगा फायदा

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में बंद गिल का एक अन्य कैदी के साथ सॉसेज पर चर्चा को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद 32 वर्षीय कैदी ब्लेक एल्विस एर्मस ने गिल को कई बार मुक्का मारा. बता दें कि गिल को बिना लाइसेंस प्लेट के गाड़ी चलाने के लिए रोके जाने पर उसने अपनी बाइक से एक पुलिस अधिकारी के पैर को कुचल दिया था, जिसके आरोप में पिछले महीने उसे गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, पैर में चोट लगने के बावजूद अधिकारी ने 19 वर्षीय गिल को गिरफ्तार कर लिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, गिल के वकीलों ने उसे छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसे जेल में डाल दिया गया. दरअसल, गिल अमेरिका में राजनयिकों और उनके परिवारों को आम तौर पर दी जाने वाली राजनयिक छूट के लिए पात्र नहीं था. इसलिए उस पर कार्रवाई हुई.

Advertisement

ऐसे हुई गिरफ्तारी
पिछले दिनों गिरफ्तारी के समय 19 वर्षीय गिल ने कहा था कि उसे ट्रैफिक पर खड़े रहना पसंद नहीं था, इसलिए पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह सड़क पर ही नौटंकी करने लगा और जोर-जोर से रोने लगा. अदालती रिकॉर्ड के अनुसार, गिल, जो एवेंचुरा में रहता है, पर एक पुलिस अधिकारी पर गंभीर हमला करने का आरोप है. गिल के पिता, एली गिल, मियामी में इजराइली राजदूत हैं. गिल ने अधिकारियों को बताया कि वह वाहनों के बीच से निकल रहा था क्योंकि उसे ट्रैफिक में रुकना पसंद नहीं है. उधर, गिल के वकीलों का तर्क है कि उस पर लगे आरोप हटा दिए जाने चाहिए क्योंकि उनका दावा है कि मियामी कानून उस पर लागू नहीं होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement