घायल फिलिस्तीनी को जीप के आगे बांधकर अस्पताल ले गए इजरायली सैनिक, IDF बोला- जांच करेंगे

घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद आईडीएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि यह हमारे आदेशों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का उल्लंघन है. सुरक्षा बलों का आचरण आईडीएफ के मूल्यों के अनुरूप नहीं है. हम घटना की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
इजरायली सैनिकों ने एक घायल फिलिस्तीनी व्यक्ति को अपनी जीप के हुड से बांधकर अस्पताल पहुंचाया. (Photo: Reuters) इजरायली सैनिकों ने एक घायल फिलिस्तीनी व्यक्ति को अपनी जीप के हुड से बांधकर अस्पताल पहुंचाया. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • काहिरा,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

इजरायली सेना ने शनिवार को वेस्ट बैंक के जेनिन में रेड डाली. इस दौरान आईडीएफ द्वारा एक घायल फिलिस्तीनी व्यक्ति को मिलिट्री जीप के बोनट पर बांधकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इजरायली सेना ने घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इसकी पुष्टि की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घायल स्थानीय व्यक्ति इजरायली सेना की जीप के हुड पर बंधा हुआ है. उसकी पहचान मुजाहिद आजमी के रूप में हुई है.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीडियो फुटेज की तारीख और जीप के आगे बंधे व्यक्ति की पहचान की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों के साथ इंटरव्यू से की गई. मुजाहिद आजमी के परिवार के अनुसार, वह इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में घायल हुआ था. परिवार ने कहा, 'जब हमने आजमी के लिए एम्बुलेंस का अनुरोध किया, तो इजरायली सैनिक उसे अपनी मिलिट्री जीप के हुड पर बांधकर वहां से ले गए'.

इजरायली सैनिकों ने घायल को जेनिन अस्पताल पहुंचाया

आजमी के चचेरे भाई ने रॉयटर्स को बताया कि उसे जेनिन सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. इजरायली सेना ने रॉयटर्स को बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, 'आदेशों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का उल्लंघन करते हुए, सुरक्षा बलों द्वारा संदिग्ध को एक वाहन के ऊपर बांधकर ले जाया गया. घटना के वीडियो में सुरक्षा बलों का आचरण आईडीएफ के मूल्यों के अनुरूप नहीं है'.

Advertisement

शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 24 लोग मारे गए

हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय के निदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने कहा कि शनिवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र के उत्तर में गाजा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इजरायली हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए. अल-थवाब्ता ने रॉयटर्स को बताया कि गाजा पट्टी के आठ शरणार्थी शिविरों में से एक, अल-शती पर एक इजरायली हमले में 24 लोग मारे गए. अल-तफाह में हुए इजरायली हमले में अन्य 18 फिलिस्तीनी मारे गए. 

इजरायली सेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा: 'थोड़ी देर पहले, आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर के विभिन्न क्षेत्र में हमास के दो सैन्य बुनियादी ढांचे स्थलों पर हमला किया. हमास ने उसके सैन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के इजरायली दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की. इसने एक बयान में कहा कि इजरायली हमलों ने नागरिक आबादी को निशाना बनाया और एक बयान में कसम खाई कि इजरायल को 'हमारे लोगों के खिलाफ हिंसा की कीमत चुकानी पड़ेगी'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement