10 आतंकी ठिकानों पर हमला, कमांड सेंटर और खुफिया मुख्यालय तबाह... हमास के खिलाफ इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी इस लड़ाई की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो रहे हैं. गलियां रक्त रंजित हो रही हैं. इजरायल और हमास के खिलाफ लड़ाई, जमीन और आसमान से जारी है. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के खिलाफ की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी साझा की है.

Advertisement
इजरायल लगातार हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है (फोटो- रॉयटर्स) इजरायल लगातार हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों ने की. पलटवार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. इस लड़ाई में न सिर्फ इजरायल बल्कि गाजा पट्टी के इलाके भी मलबे में तब्दील हो रहे हैं. हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल के सबसे बड़े अभियान की कमान इजरायल एयरफोर्स ने संभाला हुआ है. इस दौरान हमास के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया गया है.

Advertisement

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी इस लड़ाई की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो रहे हैं. गलियां रक्त रंजित हो रही हैं. इजरायल और हमास के खिलाफ लड़ाई, जमीन और आसमान से जारी है. गाजा पट्टी से रॉकेट दागे गए तो उसके जवाब में इजरायली एयर डिफेंस ने हवा में ही मिसालों को ध्वस्त कर दिया. जिन मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम रोक नहीं पाया, वो शहर में गिरे. 

इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के खिलाफ की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि कल शनिवार सुबह 12 बजे से हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में, आईडीएफ ने गाजा में निम्नलिखित परिचालन गतिविधियां कीं-

-जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ घंटों में इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के तीन ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया. इनमें से एक का उपयोग आतंकवाद को निर्देशित करने के लिए किया जाता था, दूसरा जीएपी आतंकवादी संगठन का एक ऑपरेशनल मुख्यालय, जहां से नवीनतम ऑपरेशनों में लड़ाई का संचालन किया जाता था और जीएपी आतंकवादी संगठन का एक अन्य ऑपरेशनल मुख्यालय, जिसका उपयोग किया जाता था को रॉकेट से तबाह कर दिया गया है.

Advertisement

-रात में 12 बजे आईडीएफ के विमान ने एक गुप्त प्रक्षेपण स्थल पर हमला किया और उसके पास 2 आतंकवादियों को निशाना बनाया. समुद्र और सुरक्षा बाड़ के रास्ते इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को आईडीएफ विमानों ने निशाना बनाया.

-हमने हमास रॉकेट सिस्टम ऑपरेटर्स के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित एक ऑपरेशनल कमांड पोस्ट पर भी हमला किया. 

-सुबह 12:35 पर आईडीएफ विमान ने गाजा में हमास द्वारा उपयोग किए जाने वाले मस्जिदों के अंदर स्थित दो परिचालन स्थिति कक्षों पर हमला किया.

-सुबह 7:23 बजे हमने हमास के 10 ठिकानों पर हमला किया, उनमें हमास का खुफिया मुख्यालय और हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर भी शामिल था.

-साथ ही हमने इस्लामिक जिहाद से संबंधित हवाई बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक हवाई हथियार उत्पादन स्थल और इकाइयों सहित एक इमारत पर हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हथियार और सैन्य उपकरण संग्रहीत करता है.

IDF की नेवी ने 5 आतंकी पकड़े 

IDF ने बताया कि हमारी नेवी ने इजरायली क्षेत्र में ज़िकिम बीच पर छिपे 5 आतंकियों की पहचान की है. उन्होंने आतंकियों को निशाना बनाया और नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी. साथ ही कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकवादियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते.

Advertisement

फिलिस्तीनियों का इजराइल के सैन्य ठिकाने पर कब्जा 

आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि फिलिस्तीन लड़ाकों ने 26 इजरायली सैनिकों में से एक डिवीजन प्रमुख और सेना प्रमुख को मार गिराया है. हमास की सैन्य शाखा ने दावा किया है कि शनिवार को एक प्रमुख इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला करने के बाद फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा लौट आए हैं. इजरायली सेना के नियंत्रण हासिल करने से पहले 10 घंटे के लिए फिलिस्तीनियों ने बेस पर कब्जा कर लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement