‘ईरान का परमाणु हथियार बनाने का सपना चकनाचूर’, इजरायली PM नेतन्याहू ने खामेनेई के खिलाफ किया ऐतिहासिक जीत का दावा

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ जीत को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि हमने ईरान के परमाणु बनाने के सपने को बर्बाद कर दिया है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने गाजा से बंधकों को वापस लाने की भी बात कही.

Advertisement
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के ख़िलाफ़ किया जीत का दावा (फोटो क्रेडिट-AP) इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के ख़िलाफ़ किया जीत का दावा (फोटो क्रेडिट-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

इज़रायल और ईरान के बीच आख़िरकार 12 दिन के चले युद्ध के बाद सीजफायर हो गया है. हालांकि, सीजफायर लागू होने के बाद छिटपुट हमले की खबरें भी लगातार आ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से सीजफायर का उल्लंघन करने की सख्त हिदायत दी है.

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में ईरान के ख़िलाफ़ जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन राइजिंग लाइन के तहत हमने ईरान के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है, और यह जीत आने वाली पीढ़ियों तक क़ायम रहेगा’.

Advertisement

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप की तारीफ़ करते हुए कहा कि इज़रायल को व्हाइट हाउस में ट्रंप जैसा दोस्त पहले कभी नहीं मिला. ट्रंप ने ईरान के खिलाफ जंग में अभूतपूर्व सहयोग दिया. अमेरिका का ईरान पर हमला रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर के साथ मिलकर की गई रणनीतिक प्रयासों का नतीजा है.

उन्होंने आगे कहा, हमें ईरानी गठबंधन के ख़िलाफ़ अभियान को पूरा करना है, हमास को हराना है. गाजा में मौजूद सभी बंधकों को वापस लाना है, चाहे वो जीवित हो या मृत.

यह भी पढ़ें: 'हर मंच पर हम ईरान के साथ', शहबाज शरीफ ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन, समर्थन देने का वादा

प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले - हमने ईरान के परमाणु हथियार बनाने के सपने को चकनाचूर कर दिया है. अमेरिका ने फॉर्डो न्यूक्लियर प्लांट को पुरी तरह से तबाह कर दिया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर ईरान फिर से परमाणु हथियार बनाने की योजना पर काम करता है तो इजरायल फिर से पूरी ताकत से जवाब देगा. ईरान को कभी परमाणु हथियार नहीं मिलेगा. 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने ईरान के बैल्सिटक मिसाइल निर्माण और अधिकतर लॉन्चर को नष्ट कर दिया है. यह अब तक ईरान पर सबसे बड़ा हमला रहा. 

ट्रंप का 'क्रेडिट' गेम: शांति का श्रेय, नोबेल पुरस्कार की चाहत!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में चल रहे तनावों में अपनी भूमिका और सीजफायर का श्रेय लेने में लगे हैं. ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया, जबकि कतर ने युद्ध विराम कराया था. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का श्रेय भी ट्रंप ने खुद लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement