Israel Palestine War: 'मैंने डेडबॉडी के साथ लेटकर बचाई अपनी जान...' जानिए हमास के बर्बर हमले के पीड़ित इजरायली लोगों की आपबीती

Israel Palestine Conflict : फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह हमास ने  शनिवार को इजरायल हमला करने के बाद कई नागरिकों और सैनिकों को भी बंधक बना लिया है. कई स्थानीय लोगों ने बताया कि कैसे हमास के बंदूकधारी आतंकियों ने इजरायल में बर्बरता का नंगा नाच किया.

Advertisement
हमास के आतंकियों ने इजरायल की सड़कों पर जमकर बर्बरता की (फोटो- एपी) हमास के आतंकियों ने इजरायल की सड़कों पर जमकर बर्बरता की (फोटो- एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

शनिवार सुबह जैसे ही खबर आई कि हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर हमला कर दिया है तो किसी को विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया में ऐसी दिल को चीर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आने लगे. सड़कों पर खून से लथपथ शव, घर-घर जाकर हमास के बंदूकधारियों की छापेमारी और बंदी बनाए गए लोगों को को गाजा ले जाने की खबरों और वीडियो से इजरायली नागरिक ही नहीं, बल्कि हर कोई सन्न रह गया. हमास द्वारा किया गया यह हमला अब तक का सबसे भीषण हमला है.  इस हमले में अभी करीब 300 लोग मारे गए हैं.  

Advertisement

 शवों का ढेर

एक इजरायली नागरिक ने बताया कि दक्षिणी इज़रायली शहर सडेरोट में कई शव पड़े हुए हैं, जहां हमला शुरू होने के 12 घंटे बाद भी हमास के बंदूकधारियों का समूह इज़रायली सैनिकों से लड़ रहा था. प्रत्यदर्शी ने बताया, 'मैं बाहर गया, मैंने आतंकवादियों, नागरिकों के ढेर सारे शव देखे, कारों पर गोलियां बरसाई गई हैं. समुद्र, सड़क के किनारे, अन्य स्थानों पर, शवों का ढेर लगा हुआ है.'  गाजा पट्टी के आसपास 20 से अधिक स्थानों पर लड़ाई अभी भी जारी है.

What is Hamas: हमास यानी इस्लामिक प्रतिरोध... जानें कैसे वजूद में आया ये आतंकी संगठन जो चाहता है इजरायल का खात्मा!

डांस पार्टी से भागते नजर आए लोग

वहीं एक अन्य वीडियो भी सामने आया जहां युवा इजरायली शनिवार तड़के एक डांस पार्टी कर रहे थे, वो हमास के हमले के बाद भागते हुए नजर आए. हमास के बंदूकधारी सीमा से लगे कस्बों और गांवों में घुस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रीम के इजराइली किबुत्ज़ के पास रेव पार्टी में कई सौ लोग शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर फुटेज में दर्जनों लोग गोलियों की आवाज सुनकर आतंकवादियों से बचते हुए खेतों और सड़क के किनारे भागते नजर आ रहे हैं।. ऑर्टल नामक एक युवा महिला ने इज़राइल के एन12 न्यूज टेलीविजन को बताया, 'संगीत बंद हो गया और रॉकेट सायरन बजने लगा. अचानक कहीं से, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.'

Advertisement

महिला ने बताई आपबीती

पार्टी में शामिल होने वाली एक अन्य महिला एस्थर बोरोचोव ने बताया कि जब वह भागने की कोशिश कर रही थी तो एक कार ने उसके वाहन को टक्कर मार दी थी. इससे पहले एक युवक ने उसे और उसके दोस्त को अपने वाहन में कूदने के लिए कहा था लेकन इससे पहले युवक को गोली मार दी गई. महिला ने अस्पताल में रॉयटर्स को बताया, 'युवक को गोली लगने के बाद मैंने भी मृतक होने का नाटक किया. मैं अपने पैर नहीं हिला सकती थी, हमास के आतंकियों ने मुझे मृत समझ लिया. सिपाही आए और हमें गाड़ियों में लेकर गए.'

ये भी पढ़ें: Israel gaza attack: 'हमास के हर ठिकाने को हम मलबे में बदल देंगे, गाजा खाली कर दें', नेतन्याहू ने रविवार सुबह फिर चेताया

बंदूकधारियों ने घरों में घुसने की कोशिश

इज़रायल की एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि उसकी टीम उन कस्बों में घायलों तक पहुंचने में असमर्थ हैं जहां लड़ाई चल रही थी. एक एम्बुलेंस पर भी हमला किया गया जिसमें चालक दल का एक सदस्य मारा गया. लोगों को और सदमा देते हुए फिलिस्तीनी उग्रवादी समूहों ने सोशल मीडिया पर फ़ुटेज प्रसारित किए. बताया गया कि पकड़े गए इज़रायली सैनिकों और नागरिकों को गाजा में ले जाया जा रहा है और इज़रायल के अंदर और अधिक लड़ाके बंधक बनाए गए हैं. इज़रायली टीवी चैनलों पर कस्बों और किबुत्ज़े के भयभीत निवासियों के टेलीफोन कॉल का प्रसारण हुआ. जब वे बोल रहे थे तब हमास के बंदूकधारी उनके घरों में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

एला नाम की एक महिला बेरी किबुत्ज़ नाम की जगह में एक बम शेल्टर में घंटों तक बंद रहीं, जहां हमास द्वारा 50 इजरायलियों को बंधक बनाए जाने की खबरें थीं. एला ने एन12 न्यूज से लाइव बात करते हुए कहा, 'हम बहुत सारी गोलीबारी सुन सकते हैं, हमें बताया गया कि आतंकवादी डाइनिंग हॉल में हैं. मेरा अपने परिवार से संपर्क टूट गया है. मुझे पता है कि मेरे पिता का अपहरण कर लिया गया है... हमें कोई नहीं बता रहा कि क्या हो रहा है. मुझे नहीं पता कि मेरी मां जीवित है या नहीं.'

ये भी पढ़ें: Israel-Palestine conflict: रात भर दागे गए रॉकेट, धुआं-धुआं रहा आसमान... हमास के हमले में अबतक 300 लोगों की मौत, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 250

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement