ये हफ्ता बहुत मुश्किल में गुजरा... 12 साल के फिलिस्तीनी बच्चे का VIDEO वायरल

फिलिस्तीन में तबाही के मंजर के बीच रैप करते 12 साल के बच्चे वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये बच्चा रैप गाकर वहां की स्थिति के बारे में बता रहा है. साथ ही शांति बनाए रखने की अपील भी कर रहा है.

Advertisement
12 साल के बच्चे का रैप गाते हुए वीडियो वायरल 12 साल के बच्चे का रैप गाते हुए वीडियो वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • फिलिस्तीन में की शांति की अपील 
  • दो मिलियन से अधिक ने देखा वीडियो
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रैप

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में तबाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो बेहद हैरान करने वाली हैं. फिलिस्तीन में हालात बेहद संवदेनशील हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक 12 साल के बच्चे का रैप करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों द्वारा ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

फिलिस्तीन में दहशत भरे माहौल के बीच 12 साल का ये मासूम वहां के हालातों को रैप गाकर बता रहा है. इस लड़के का नाम अब्देल रहमान अल-शांत्ति है. वीडियो में ये बालक टूटी इमारतों के मलवे के बीच खड़ा नजर आ रहा है. अपने रैप के जरिए बच्चे ने कहा कि हमें बस शांति चाहिए. इस बच्चे ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है. अब्देल रहमान की इस वायरल वीडियो क्लिप ने कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का ध्यान भी खींचा, जिन्होंने इस रैप के लिए उसकी सराहना की है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अब्देल रहमान ने कैप्शन में लिखा है कि 'पिछला हफ्ता मेरे घर, #गाजा सिटी के लिए बहुत कठिन रहा है, मैं बस इतना चाहता हूं कि दुनिया #फिलिस्तीन की स्थिति के बारे में जाने, संगीत ही है जो मुझे आगे बढ़ाता है, मदद के लिए #Ireland में @GMCBeats को धन्यवाद, सभी सुरक्षित रहें, हम केवल #शांति चाहते हैं'.

Advertisement

वहीं अब्देल रहमान के रैप में कहा गया है कि “फिलिस्तीन पर दशकों से कब्जा है, लेकिन कई सदियों से यह लोगों का घर है, इस जमीन पर पीढ़ियों से मेरे परिवार की यादें रही हैं.” 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement