Advertisement

Israel Strikes On Iran LIVE: 'हम जल्दबाजी में नहीं, सही समय पर देंगे जवाब', इजरायली हमले पर बोले ईरानी सांसद

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 अक्टूबर 2024, 3:59 PM IST

Israel Attacks Military Targets In Iran: ईरान के हमले का आखिरकार इजरायल ने 25 दिन बाद जवाब दे ही दिया है. इजरायल ने ईरान के कई शहरों में रॉकेट बरसाए हैं. इजरायल की सेना ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. ईरान के अलावा सीरिया और इराक को भी निशाना बनाया गया है.

ईरान का डिफेंस सिस्टम (File Photo)

इजरायल पर ईरान के मिसाइल अटैक के बाद सबके मन में यह सवाल था कि आखिर इजरायल पलटवार कब करेगा. इस सवाल का जवाब आज सभी को मिल गया है. इजरायल ने ईरान के कई शहरों में रॉकेट बरसाए हैं. हालांकि, इजरायल ने ईरान की आम जनता को कोई नुकसान न पहुंचाते हुये सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है.

इजरायल ने ईरान के हमले (1 अक्टूबर) के पूरे 25 दिन बाद इसका जवाब दिया है. इस बार इजरायल ने सिर्फ ईरान को निशाना बनाने की जगह ईराक और सीरिया पर भी बम बरसाए हैं. ईराक और ईरान के साथ-साथ इजरायल ने भी फिलहाल अपना एयर स्पेस यात्री फ्लाइट्स के लिये बंद कर कर दिया है.

3:56 PM (एक वर्ष पहले)

हम झिझक या जल्दबाजी में काम नहीं करेंगे, सही समय पर जवाब देंगे: ईरानी सांसद

Posted by :- deepak mishra

ईरानी सांसद और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के सदस्य अहमद अज्जाम ने इजरायली हमलों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'हमें अपना बचाव करने का अधिकार है और हम सही समय पर जवाब देंगे. हालांकि, हम एक प्रमुख सिद्धांत का पालन करेंगे: हम झिझक या जल्दबाजी में काम नहीं करेंगे.'

1:44 PM (एक वर्ष पहले)

इजरायली हमले में मारे गये ईरान के दो सैनिक

Posted by :- akshay shrivastava

अब तक इजरायल के हमले से कोई खास बड़े नुकसान की बात से इनकार करते आ रहे ईरान ने अब बड़ा कबूलनामा किया है. ईरान की सेना ने बयान जारी कर कहा है कि सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमले में उनके दो सैनिक मारे गये हैं. हालांकि, ईरान ने दोनों सैनिकों की पहचान उजागर नहीं की है. बता दें कि इजरायल का दावा है कि उसकी एयरफोर्स ने ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है.

 

11:48 AM (एक वर्ष पहले)

सऊदी अरब ने इजरायल के हमले की निंदा की

Posted by :- akshay shrivastava

सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा की है. सऊदी ने इसे 'ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन' करार दिया है. सऊदी अरब ने कहा कि ईरान पर इजरायल का हमला 'अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन' था.

11:34 AM (एक वर्ष पहले)

ईरान पर हमले की तस्वीर देख रहे गैलेंट

Posted by :- akshay shrivastava

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक फोटो जारी किया है, जिसमें रक्षा मंत्री योआव गैलेंट तेहरान में हुए विस्फोटों की तस्वीर देख रहे हैं.

Advertisement
11:06 AM (एक वर्ष पहले)

नेतन्याहू ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा

Posted by :- akshay shrivastava

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और दूसे शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति का आकलन किया. नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, मोसाद के प्रमुख और शिन बेट के प्रमुख के साथ रक्षा मंत्रालय में वायु सेना बेस की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.

 

10:45 AM (एक वर्ष पहले)

हमले में पूरे किए अपने उद्देश्य- इजरायल

Posted by :- Kishor

IDF प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ समय पहले, IDF ने ईरान के कई क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों के खिलाफ लक्षित और सटीक हमला पूरा किया. हमारे सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने बेस पर लौट आए. यह हमला हाल के महीनों में ईरान में इजरायल राज्य और उसके नागरिकों के खिलाफ शासन के हमलों के जवाब में किया गया था. जवाबी हमला पूरा हो गया है और इसके उद्देश्य हासिल कर लिए गए हैं.'

9:46 AM (एक वर्ष पहले)

अगर ईरान पलटवार करता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे: अमेरिका

Posted by :- akshay shrivastava

इजरायली मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि अमेरिका ने भी ईरान को पलटवार न करने के लिये कहा है. वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि प्रतिक्रिया आनुपातिक थी. हमने ईरान को संदेश भेजा कि अगर वह जवाब देता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे. ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमले लक्षित और आनुपातिक प्रतीत होते हैं. अब उनके बीच गोलीबारी का अंत हो जाना चाहिए.

9:40 AM (एक वर्ष पहले)

हर तर से तैयार है इजरायल की सेना: IDF

Posted by :- akshay shrivastava

हमले के बाद इजरायली सेना ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान अब ईरान कोई प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है तो हम हर तरह से तैयार हैं. IDF के प्रवक्ता ने कहा,'ईरान लातार इजरायल के खिलाफ महीनों से हमले कर रहा था. इसके जवाब में अभी इजरायल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किये हैं. दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार है. हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे.

 

9:24 AM (एक वर्ष पहले)

तीन चरणों में ईरान पर किया गया अटैक

Posted by :- akshay shrivastava

इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान के खिलाफ इजरायली हमले तीन चरणों में किये गये. पहले चरण में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया गया. दूसरे और तीसरे चरण में मिसाइल और ड्रोन ठिकानों और प्रोडक्शन सेंटर को निशाना बनाया गया.

Advertisement
9:20 AM (एक वर्ष पहले)

जॉर्डन, इराक और सीरिया के ऊपर देखे गये फाइटर जेट

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिका के सैन्य अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान में हुए धमाकों से अवगत है. तेहरान में सुरक्षा सूत्रों ने IRIB को बताया है कि वे धमाकों की जांच कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जॉर्डन, इराक और सीरिया के ऊपर अमेरिकी और इजरायली लड़ाकू विमानों को उड़ते हुए देखा गया है.

 

9:14 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिमी तेहरान में हुये धमाके

Posted by :- akshay shrivastava

ईरान के नागरिकों ने हमले के कुछ फोटो सोशल मिडिया पर शेयर किये हैं. पश्चिमी तेहरान और पास के शहर करज में विस्फोटों के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ईरानी मीडिया का दावा है कि इजरायली हमलों से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, बता दें कि ईरान, ईराक और इजरायल का एयर स्पेस फिलहाल बंद कर दिया गया है.