ईरान से भीषण युद्ध की आशंका के बीच इजरायल का गाजा पर हमला जारी, 18 लोगों की मौत

इजरायली हवाई हमले में गाजा शहर के ज़ीतून उपनगर में पांच लोग मारे गए और मिस्र की सीमा के पास राफा में दो अन्य मारे गए. लड़ाई जारी रहने के बीच, हमास ने गुरुवार को होने वाली मिस्र और कतर की मध्यस्थता वाली नई वार्ता पर संदेह व्यक्त किया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:42 AM IST

गाजा में लड़ाई को रोकने और ईरान तथा उसके सहयोगियों के साथ व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष को रोकने के लिए एक समझौते के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस के पास हमला जारी रखा है. फिलिस्तीनी डॉक्टर्स ने कहा कि खान यूनिस पर सोमवार को इजरायली सैन्य हमलों में कम से कम 18 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इस बीच, नए निकासी आदेशों के कारण हमले वाले क्षेत्र से कई परिवार और विस्थापित लोग बाहर निकल आए. लोगों से क्षेत्र खाली करने के लिए कहा गया था.

Advertisement

डॉक्टर्स ने कहा, इजरायली हवाई हमले में गाजा शहर के ज़ीतून उपनगर में पांच लोग मारे गए और मिस्र की सीमा के पास राफा में दो अन्य मारे गए. लड़ाई जारी रहने के बीच, हमास ने गुरुवार को होने वाली मिस्र और कतर की मध्यस्थता वाली नई वार्ता पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि उसे इजरायली पक्ष की ओर से कोई हलचल नहीं दिखी है.

ग्रुप ने रविवार को कहा कि मध्यस्थों को इजरायल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विचारों के आधार पर युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए मजबूर करना चाहिए.

हमास के करीबी दो सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रायटर को बताया कि ग्रुप को विश्वास है कि वार्ता के लिए नए आह्वान को पहले से ही इजरायल के साथ कोआर्डिनेटे किया गया था. उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि तेहरान में समूह के प्रमुख इस्माइल हनीयाह और लेबनान में एक शीर्ष हिजबुल्लाह नेता की हत्या के लिए ईरान और हिजबुल्लाह की प्रतिक्रियाओं को रोका जा सके.

Advertisement

नेतन्याहू पर ये आरोप
मध्यस्थता की कोशिश में लगे एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि आप कह सकते हैं कि यह एक हल्की अस्वीकृति है. अगर हमास को एक व्यावहारिक योजना मिलती है, तो प्रस्ताव पर इजरायल की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, चीजें बदल सकती हैं, लेकिन अब तक हमास का मानना ​​​​है कि नेतन्याहू किसी समझौते पर पहुंचने के लिए गंभीर नहीं हैं. वार्ता पर हमास की प्रतिक्रिया तब आई जब बड़े पैमाने पर टकराव की तैयारी बढ़ गई है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को बताया कि ईरान, इजरायल पर बड़े सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement