इजरायल के जंगलों में सदी की सबसे भीषण आग! गाड़ियां छोड़कर भागे लोग, एक्शन में नेतन्याहू

यरुशलम के बाहरी इलाकों में आग लगने की घटना को नेशनल इमरजेंसी बताते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि तेज़ी से बढ़ रही लपटें यरुशलम तक भी पहुंच सकती हैं.

Advertisement
भीषण आग की चपेट में इजरायल के जंगल भीषण आग की चपेट में इजरायल के जंगल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

इजरायल (Israel) की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाकों में भीषण आग लग गई है, जिससे इजरायल में राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है. आग की वजह से हजारों नागरिकों को अपना घर खाली करना पड़ा है और देश की राजधानी पर धुएं का घना गुबार छा गया है. अधिकारियों ने इस आग को देश के इतिहास की सबसे बड़ी आग में से एक बताया है, जो बुधवार को लगी थी. यह आग तेज हवाओं की वजह से तेजी से फैल रही है.

Advertisement

नेतन्याहू की चेतावनी

यरुशलम के बाहरी इलाकों में आग लगने की घटना को नेशनल इमरजेंसी बताते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि तेज़ी से बढ़ रही लपटें यरुशलम तक भी पहुंच सकती हैं. उन्होंने और ज्यादा दमकल गाड़ियों और अग्निरोधक उपकरणों की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा, 'फ़िलहाल प्राथमिकता यरुशलम की रक्षा करना है.'

आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की मदद ली जा रही है और निकासी प्रयासों में सहायता के लिए सेना को तैनात किया गया. इजरायल की आपातकालीन चिकित्सा सेवा, मैगन डेविड एडोम (MDA) ने कहा कि उसने अब तक 23 लोगों का इलाज किया है, जिनमें से 13 को जलने और धुएं की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एजेंसी ने चेतावनी दी कि सैकड़ों नागरिक जंगल की आग से रिस्क में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन, इजरायल-हमास, टेरर हर मामले में फेल यूएन... भारत UN की सुनकर क्या करेगा?

हाईवे बंद, शहर पर धुएं का गुबार

आग के कारण अधिकारियों को तेल अवीव को यरुशलम से जोड़ने वाले मेन हाईवे रूट 1 को बंद करना पड़ा है. लोगों ने अपने वाहन छोड़ दिए और पैदल ही भाग गए, आग की लपटें सड़क पर आ गईं.

वीडियो फुटेज में आग को आवासीय इलाकों और एक कैथोलिक मठ की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया, जबकि यरुशलम के क्षितिज पर काले धुएं ने अपना आवरण बना लिया.

पुलिस ने हाईवे कॉरिडोर के साथ-साथ पूरे समुदायों को खाली करा लिया, जिसमें एक हफ्ते पहले लगी आग से तबाह हुए इलाके भी शामिल हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन ग्वीर ने सुझाव दिया कि आगजनी आपदा का एक कारण हो सकती है. पुलिस ने पूर्वी यरुशलम के एक निवासी को शहर के दक्षिणी इलाके में एक खेत में आग लगाने की कोशिश करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: अलोकप्रिय ही सही, लेकिन आतंकियों को सबक सिखाने का इजरायली तरीका सबसे कारगर है

इज़रायल की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है और इटली, क्रोएशिया और उत्तरी मैसेडोनिया से अग्निशमन विमान स्थानीय कर्मचारियों की सहायता के लिए पहुंच रहे हैं. हेलीकॉप्टर आग पर पानी डाल रहे हैं, जबकि इमरजेंसी यनिट्स तेजी से बदलती आग की लपटों से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement