Advertisement

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान के आसमान में गरजे इजरायल के 60 फाइटर जेट्स, ईरानी हमले से माइक्रोसॉफ्ट दफ्तर के पास लगी आग

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जून 2025, 3:07 PM IST

Iran-Israel War LIVE News & Latest Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ इजरायल के हमले को लेकर अटकलें कायम रखी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता.' वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने ट्रंप की सरेंडर वाली अपील को खारिज करते हुए चेतावनी देते हुए कहा, 'किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप से निस्संदेह अपूरणीय क्षति होगी.'

ईरान के तेहरान में देश के सरकारी प्रसारक IRIB बिल्डिंग पर इजरायली हमले के बाद उठता धुआं (तस्वीर: रॉयटर्स)

Iran-Israel War LIVE News & Latest Updates: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. संघर्ष शुरू होने के आठवें दिन भी दोनों देश एक-दूसरे पर बड़े स्तर पर हमले कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक, गुरुवार को इजरायल ने ईरान पर रात भर हमले किए, जिसमें अराक के पास एक रिएक्टर, नतांज़ के पास एक सुविधा और खोंडब हेवी-वाटर रिसर्च साइट के नज़दीकी इलाकों को निशाना बनाया गया, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का हिस्सा हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने मिसाइलें दागीं, जो इजरायल में एक मेडिकल बिल्डिंग पर गिरीं और आस-पास के अपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को 'अब और जिंदा रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती', उन पर अस्पतालों पर हमले करने और इजरायल के विनाश की मांग करने का आरोप लगाया. इस बीच, ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए करीब 100 भारतीय छात्र दिल्ली पहुंचे.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के एयर कैंपेन ने कई परमाणु और सैन्य स्थलों को निशाना बनाया है, जिसमें सीनियर जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं. वॉशिंगटन स्थित एक ईरानी मानवाधिकार समूह ने बताया कि ईरान में करीब 639 लोग मारे गए हैं, जिनमें 263 नागरिक शामिल हैं और 1,300 से ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं. वहीं, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने करीब 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे, जिससे इजरायल में करीब 24 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ इजरायल के हमले को लेकर अटकलें कायम रखी हैं. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता." उन्होंने यह भी दावा किया कि ईरानी अधिकारी बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप ने कहा, "इसमें थोड़ी देर हो चुकी है." बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल, ईरान के परमाणु और मिसाइल बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए आगे बढ़ रहा है, उन्होंने ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने ट्रंप की सरेंडर वाली अपील को खारिज करते हुए चेतावनी दी कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप से निस्संदेह अपूरणीय क्षति होगी."

ईरान-इजरायल से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज पर बने रहें.

इजरायल के बीर्शेबा में ईरानी से दागी गई मिसाइल से सोरोका अस्पताल परिसर की इमारत से उठता धुआं (तस्वीर: एपी)

 

3:07 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान के क़ोम शहर में PhD कर रहे इंडियन नागिरक के परिवार ने की रेस्क्यू की अपील 

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के डॉक्टरेट छात्र सैयद बाकिर मजलिसी रिजवी ईरान के क़ोम शहर में फंस गए हैं, क्योंकि ईरान-इज़रायल के बीच दुश्मनी बढ़ गई है. साल 2018 में अल-मुस्तफ़ा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में फ़ारसी में पीएचडी करने के लिए क़ोम की यात्रा करने वाले बाकिर की 20 जून को निर्धारित वापसी की फ्लाइट ईरान द्वारा वाणिज्यिक हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद रद्द कर दी गई थी. अब, उन्हें रोज़ाना मिसाइल हमलों, भूमिगत बंकरों में अक्सर शरण लेने और अस्थिर संचार का सामना करना पड़ रहा है, जिससे भारत में उनका परिवार चिंतित और समाचार के लिए बेताब है.

बाकिर के परिवार ने प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सहित सीनियर भारतीय अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें निकालने के लिए तत्काल सहायता की जाए. अधिकारी और तेहरान में भारतीय दूतावास भारत के 'ऑपरेशन सिंधु' के तरह नागरिकों को अधिकारी निकाल रहे हैं, लेकिन कोई वाणिज्यिक उड़ानें संचालित नहीं होने और शत्रुता जारी रहने के कारण, बाकिर और कई अन्य भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और बेचैनी से सुरक्षित घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

(इनपुट- तपन मंडल)

2:43 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: हमला बंद होने पर ही कूटनीति का विकल्प: ईरान

Posted by :- Sakib

ISNA न्यूज के मुताबिक, ईरानी उप विदेश मंत्री खतीबजादेह ने कहा कि अगर हमला बंद हो जाती है, तो कूटनीति को एक विकल्प के रूप में अपनाया जाएगा.

 
2:42 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: इजरायल ने जनता को दिया ऊर्जा स्थिरता का आश्वासन 

Posted by :- Sakib

क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बीच, इजराइल के ऊर्जा मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि देश का ऊर्जा क्षेत्र बिना किसी बाधा के काम कर रहा है और ईंधन की कोई कमी नहीं है.

 
2:41 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: मिसाइल कार्यक्रम पर अडिग है ईरान 

Posted by :- Sakib

ईरानी विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि जिनेवा में E3 के साथ ईरान की आगामी चर्चाएं परमाणु और क्षेत्रीय मुद्दों तक ही सीमित रहेंगी. उन्होंने तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर किसी भी तरह की बातचीत की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

 
Advertisement
2:40 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: शिपिंग कंपनी मेर्सक ने हाइफा बंदरगाह पर अस्थायी रूप से लगाई रोक 

Posted by :- Sakib

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंटेनर शिपिंग कंपनी मेर्सक ने शुक्रवार को कहा कि उसने इजरायल के हाइफा बंदरगाह पर अस्थायी रूप से जहाजों की आवाजाही रोकने का फैसला किया है.

2:38 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: पुतिन मध्यस्थ के रूप में काम कर रहे हैं: क्रेमलिन

Posted by :- Sakib

क्रेमलिन ने मिडिल ईस्ट में बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है, इसे रूस के लिए संभावित रूप से खतरनाक बताया है और चेतावनी दी है कि यह इलाका अस्थिरता और युद्ध की ओर बढ़ रहा है. जबकि राष्ट्रपति पुतिन ने मध्यस्थता की पेशकश की है. क्रेमलिन ने स्वीकार किया है कि यह अनिश्चित है कि उनका प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा या नहीं, उसके बाद भी मास्को कूटनीति की संभावनाओं के बारे में उम्मीद कर रहा है और ईरान के साथ बातचीत का रास्ता तलाश रहा है. इसके साथ इजरायल और अमेरिका के साथ भी बातचीत करने की कोशिश की जा रही है.

 
2:35 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरानी राष्ट्रपति ने की आक्रामकता खत्म करने की अपील

Posted by :- Sakib

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शांति और स्थिरता के लिए अपने देश की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह थोपा हुआ युद्ध है, इसे खत्म करने का सिर्फ एक रास्ता यह है कि दुश्मन बिना शर्त अपनी आक्रामकता बंद कर दे. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को 'ज़ायोनी आतंकवादियों' की गतिविधियों को स्थायी रूप से रोकने के लिए एक निश्चित इलाज स्थापित करना चाहिए, जो इज़राइल से कथित खतरों के खिलाफ एक दृढ़ रुख का संकेत देता है. 

 
1:30 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान के बुशहर न्यूक्लियर प्लांट में स्थिति सामान्य है: रूस

Posted by :- Sakib

रूस ने शुक्रवार को बताया कि देश के विशेषज्ञ अभी भी ईरान के बुशहर परमाणु न्यूक्लियर प्लांट में काम कर रहे हैं. रूस के परमाणु ऊर्जा निगम के प्रमुख एलेक्सी लिखाचेव के मुताबिक, वहां स्थिति सामान्य और कंट्रोल में है. लिखाचेव ने उम्मीद जताई कि इजरायल को साइट पर हमला न करने की रूस की चेतावनी इजरायली नेतृत्व को मिल गई होगी. ईरान के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले रूस ने इजरायल के पक्ष में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है.

 
1:29 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान कभी भी नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाता, बोले ईरानी विदेश मंत्री

Posted by :- Sakib

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सरकारी टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान कभी भी अस्पतालों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाता, जबकि इजरायल ने जानबूझकर गाजा में अस्पतालों को निशाना बनाया है.

Advertisement
12:05 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: पिछले हफ्ते इज़रायल ने ईरान के 5 अस्पतालों को बनाया निशाना 

Posted by :- Sakib

ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख के मुताबिक, पिछले हफ़्ते, ईरान के पांच अस्पतालों को नुकसान पहुंचा है और आस-पास के इलाकों में इज़रायली हवाई हमलों के बाद मरीज़ों की देखभाल प्रभावित हुई है. रॉयटर्स के मुताबिक, अधिकारी ने स्टेट टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी साझा की.

 

11:55 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान पर इजरायली हमलों में मारे गए 657 नागरिक, 2037 लोग घायल 

Posted by :- Sakib

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) के मुताबिक, पिछले सात दिनों में ईरान पर इजरायली हमलों में करीब 657 लोग मारे गए हैं और 2,037 घायल हुए हैं. एजेंसी ने यह भी कहा कि इनमें ईरान के ज़ानजान प्रांत में स्थित अबहर में मारे गए दो ईरानी सैनिक भी शामिल हैं.

 
11:54 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह को बढ़ती धमकियों के बारे में दी चेतावनी 

Posted by :- Sakib

इज़रायल के रक्षा मंत्री ने हिज़्बुल्लाह को कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें उसके महासचिव पर पिछले नेताओं की गलतियों से सीखने में विफल रहने और ईरान के शासन के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने हिज़्बुल्लाह को ईरान का लेबनानी प्रतिनिधि बताया और उसके नेतृत्व को सावधानी से कदम उठाने की चेतावनी दी.

 
11:47 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: हिजबुल्लाह ने की US की आलोचना की, ट्रंप पर क्षेत्रीय अराजकता बढ़ाने का आरोप 

Posted by :- Sakib

हिजबुल्लाह के शेख नईम कासिम ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है. The Jerusalem Post की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन ने वाशिंगटन पर क्षेत्रीय अराजकता और वैश्विक अस्थिरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. कासिम ने कहा कि ईरान को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने दुनिया के आजाद लोगों से समर्थन की गुजारिश की है. उन्होंने ईरान के प्रति हिजबुल्लाह की प्रतिबद्धता को दोहराया. संगठन ने स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय प्रतिरोध की लड़ाई में तेहरान के साथ खड़े होने की कसम खाई.

 
11:38 AM (5 महीने पहले)

Israel-Palestine Conflict: गाजा में इजरायल की गोलीबारी में करीब 23 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

Posted by :- Sakib

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य गाजा में नेत्ज़ारिम अक्ष के पास सहायता चाहने वालों पर इजरायली सेना द्वारा की गई गोलीबारी में करीब 23 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आधी रात से अब तक इजरायली हमलों में कुल 34 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य सहायता संगठनों को गाजा में काम करने से रोक दिया है, इसके बजाय जीएचएफ को काम करने की अनुमति दी है. कुछ हफ्ते पहले ऑपरेशन शुरू करने के बाद से, इजरायली बलों ने भोजन पाने कोशिश कर रहे करीब 300 भूखे फिलिस्तीनी नागरिकों को मार डाला है.

 

Advertisement
11:30 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान में अमेरिका द्वारा सामरिक परमाणु हथियारों का कोई भी उपयोग विनाशकारी होगा: रूस

Posted by :- Sakib

रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि ईरान में अमेरिका द्वारा सामरिक परमाणु हथियारों का संभावित उपयोग एक विनाशकारी कदम होगा. 

 
10:40 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने बंद किया तेहरान दूतावास

Posted by :- Sakib

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति की वजह से तेहरान में अपने दूतावास में ऑपरेशन को निलंबित कर दिया है, क्योंकि इज़रायल ने ईरानी परमाणु स्थलों पर नए हमले शुरू कर दिए हैं और संघर्ष में कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.

विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बलों और विमानों को एयरस्पेस के फिर से खुलने पर नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों को निकालने में सहायता के लिए आकस्मिक योजनाओं के तहत मिडिल ईस्ट में तैनात किया जा रहा है. उन्होंने साफ किया कि कर्मचारी किसी भी वार ऑपरेशन में शामिल नहीं होंगे.

 
10:10 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: तेलंगाना में प्रोटेस्ट, ईरान पर इजरायल के हालिया हमलों की निंदा 

Posted by :- Sakib

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के गाचीबोवली में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास के इलाके में तनाव पैदा हो गया, क्योंकि कई वामपंथी दलों के सदस्यों ने ईरान पर इजरायल के हालिया हवाई हमलों की निंदा करते हुए और फिलिस्तीन के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इजरायल की आक्रामकता की निंदा करते हुए नारे लगाए और चल रही हिंसा को रोकने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया. जैसे-जैसे प्रदर्शन बढ़ता गया, गाचीबोवली पुलिस ने हस्तक्षेप किया और किसी भी तरह की बढ़ोतरी को रोकने के लिए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. आस-पास के इलाके में सुरक्षा को तुरंत बढ़ा दिया गया.

 
10:07 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरानी मिसाइल हमले के बाद माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय के पास आग लग गई

Posted by :- Sakib

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायल के बीयर शेवा (बीयर शेवा) में माइक्रोसॉफ्ट दफ्तर के पास आग लग गई.

 
10:02 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान के आसमान में गरजे इजरायल के 60 फाइटर जेट्स, भीषण बमबारी से दहल उठा तेहरान 

Posted by :- Sakib

इज़रायली सेना ने ऐलान किया है कि उसने ईरान की राजधानी तेहरान के अंदर रातों-रात कई हवाई हमले किए हैं, जिसमें कई हम स्थलों को निशाना बनाया गया है. इज़रायली अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में मिसाइल उत्पादन में शामिल कई औद्योगिक सुविधाओं के साथ-साथ पूरे इलाके में दर्जनों सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. सबसे महत्वपूर्ण टारगेट्स में SPND का मुख्यालय था, जो ईरान का रक्षात्मक नवाचार और अनुसंधान संगठन है, जिसके बारे में इज़रायल का आरोप है कि यह देश के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम का केंद्र है.

इजरायली एयरफोर्ट ने कहा कि गुरुवार की रात तेहरान के मध्य में 60 से ज्यादा वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने करीब 120 गोला-बारूद का उपयोग करके दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया. मिसाइल घटकों के उत्पादन के लिए सैन्य औद्योगिक स्थलों और मिसाइल इंजन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल के उत्पादन के लिए स्थलों पर हमला किया गया. ईरानी रक्षा और परमाणु मामलों के मंत्रालय के गुरुत्वाकर्षण का औद्योगिक केंद्र बने हुए थे.

 

Advertisement
9:35 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान ने जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में सभा करने का ऐलान किया

Posted by :- Sakib

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सरकार ने नागरिकों से शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रव्यापी सामूहिक सभाओं में भाग लेने का आग्रह किया है.

 
8:55 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: 74 साल में अमेरिका दे चुका है इजराल को 305 बिलियन डॉलर की मदद

Posted by :- Sakib

अमेरिकी विदेशी सहायता डेटाबेस के मुताबिक, इजरायल को 1951 से अमेरिकी सहायता मिल रही है. साल 1951 में, इजरायल को अमेरिका से आर्थिक दायित्वों के रूप में केवल 0.96 मिलियन डॉलर मिले. यह सहायता 1950 के दशक और 1960 के दशक की शुरुआत में जारी रही, जो औसतन 0.4 और 0.6 बिलियन डॉलर सालाना थी. इस अवधि के दौरान सैन्य सहायता अनुपस्थित या नगण्य रही. 

कुल मिलाकर 1951 और 2024 के बीच, इज़रायल को अमेरिका से कुल 305.5 बिलियन डॉलर मिले हैं, जिनमें से 221.68 बिलियन डॉलर मिलिट्री फंडिंग और 83.8 बिलियन डॉलर आर्थिक सहायता थी. सैन्य सहायता इज़रायल को दी गई कुल सहायता का 72 फीसदी से ज्यादा है.

इजरायल को अमेरिका की तरफ से मिलने वाली मदद से जुड़ी डीटेल्ड रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 
8:51 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: इज़रायल ने की प्रोजेक्टाइल साइट की जांच 

Posted by :- Sakib

इज़राइली सेना ने ऐलान किया है कि कई इलाकों में नागरिक अब सुरक्षित रूप से संरक्षित क्षेत्रों को छोड़ सकते हैं, जो दर्शाता है कि ईरानी हमलों से तत्काल खतरा टल गया है. इस बीच, रॉयटर्स के मुताबिक, सैन्य बल उस जगह पर एक्टिव हैं, जहां एक प्रोजेक्टाइल गिरने की जानकारी मिली थी.

8:50 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: यूएस ने प्रमुख भागीदारों के साथ इजरायल-ईरान युद्ध पर चर्चा की

Posted by :- Sakib

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की और इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को संबोधित करने के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई, फ्रांसीसी और इतालवी समकक्षों के साथ अलग-अलग कॉल की. ​​अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, सभी पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार विकसित करने या प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. लैमी ने सोशल मीडिया पर यही बात दोहराते हुए चेतावनी दी कि मिडिल ईस्ट एक खतरनाक स्थिति में बना हुआ है, लेकिन कहा कि कूटनीति के लिए दो हफ्ते की खिड़की अभी भी मौजूद हो सकती है.

 
8:24 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान ने इजराइल पर फिर दागीं मिसाइलें 

Posted by :- Sakib

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने बताया है कि ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसाइलें दागी गईं हैं. इसके साथ ही आठवें दिन भी दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता नजर आ रहा है. IDF ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने की वजह से दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे.

 

Advertisement
8:22 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान से भिड़ंत में रोज हो रहे इजरायल के 17.32 अरब रुपये खर्च!

Posted by :- Sakib

ईरान-इजरायल युद्ध में इजरायल को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, जहां इंटरसेप्टर मिसाइलों की लागत और बुनियादी ढांचे की मरम्मत में अरबों डॉलर खर्च हो रहे हैं. अमेरिका ने भी अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर सैन्य हमले को लेकर अगले दो हफ्तों में फैसले लेने की बात कही है.

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

8:10 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: हिजबुल्लाह प्रमुख ने ईरान को हर तरह का समर्थन देने का वादा किया

Posted by :- Sakib

The Jerusalem Post के मुताबिक, हिजबुल्लाह के उप नेता शेख नईम कासिम ने इजरायल और अमेरिका के साथ गतिरोध में ईरान को फुल सपोर्ट देने का वादा किया. गुरुवार को दी गई स्पीच में कासिम ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और राष्ट्रीय विकास का मकसद बताया. उन्होंने दावा किया कि ईरान के प्रति वैश्विक विरोध उसकी परमाणु महत्वाकांक्षाओं से नहीं, बल्कि 'विश्वास, ज्ञान और आजादी' पर उसके रुख से उपजा है, जो उत्पीड़ितों को सशक्त बनाता है.

 
8:08 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: 'ऑपरेशन सिंधू' के तहत ईरान से निकासी फ्लाइट शुरू करेगा भारत

Posted by :- Sakib

भारत जल्द ही 'ऑपरेशन सिंधू' के तहत ईरान के मशहद से निकासी फ्लाइट्स शुरू करेगा. तेहरान स्थित दूतावास ईरान के कई इलाकों में मौजूद भारतीयों के साथ बातचीत कर रहा है.

 
7:29 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान ने परमाणु बम बनाने का फैसला नहीं किया है: रिपोर्ट

Posted by :- Sakib

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर आकलन किया है कि ईरान ने अभी तक परमाणु हथियार बनाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. The New York Times की रिपोर्ट में अनाम अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है. यह आकलन मार्च में डीएनआई तुलसी गबार्ड द्वारा दिए गए बयानों से मेल खाता है.

 
5:58 AM (5 महीने पहले)

चीन से ईरान जा रहे बोइंग 747 विमानों ने बढ़ाई चिंता

Posted by :- Nuruddin

पिछले एक सप्ताह में कई बोइंग 747 विमानों को चीन से ईरान जाते हुए रडार पर देखा गया है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई है. रिपोर्टों के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि चीन सरकार (CCP) ईरान को संवेदनशील सामग्रियों, उपकरणों या लोगों को ट्रांसपोर्ट करने में मदद कर रही है, खासकर ऐसे समय में जब इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है.

Advertisement
5:25 AM (5 महीने पहले)

इजरायल के हमले से पहले ही समृद्ध परमाणु मैटेरियल शिफ्ट कर दिए थे- IRGC कमांडर

Posted by :- Nuruddin

आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर मोहसिन रजेई ने कहा है कि नतांज, इस्फहान, खंदाब और अराक जैसे परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमलों से पहले ही वहां की समृद्ध परमाणु सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था. उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा हालात में युद्धविराम दुश्मन को दोबारा ताकत हासिल करने का मौका देगा, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

रजेई ने कहा कि अब तक ईरान ने अपनी सिर्फ 30% सैन्य क्षमता का इस्तेमाल किया है और युद्ध को धीरे-धीरे तेज किया जा रहा है.

5:18 AM (5 महीने पहले)

ईरान परमाणु समझौते पर बातचीत के लिए ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी जेनेवा जाएंगे

Posted by :- Nuruddin

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी शुक्रवार को जेनेवा में होने वाली उच्चस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. इस वार्ता में फ्रांस, जर्मनी के विदेश मंत्रियों, ईयू की हाई रिप्रेजेंटेटिव काजा कालास और ईरान के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे.

बैठक का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कूटनीतिक समाधान खोजना है. यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर प्रेशर के बीच हो रहा है. लैमी इससे पहले वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मिल चुके हैं. उन्होंने कहा, "अगले दो हफ्तों में समाधान की संभावना है."

5:15 AM (5 महीने पहले)

ईरान संकट पर इजरायल अकेले कार्रवाई को तैयार: राष्ट्रपति हर्जोग

Posted by :- Nuruddin

इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने कहा है कि अगर अमेरिका ईरान संकट में हस्तक्षेप नहीं करता है, तो इजरायल अकेले भी कार्रवाई करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, "हमें पता है क्या करना है, और हमने यह पहले साबित भी किया है."

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संकट का समाधान निकालने में कूटनीति की भूमिका हमेशा बनी रहती है. उनका यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका की भूमिका को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और ईरान-इजरायल संघर्ष लगातार बढ़ रहा है.

5:13 AM (5 महीने पहले)

ईरान मुद्दे पर दो हफ्ते की कूटनीतिक उम्मीद: ब्रिटिश विदेश सचिव

Posted by :- Nuruddin

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने गुरुवार को कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कूटनीतिक समाधान का एक संकीर्ण लेकिन महत्वपूर्ण मौका अगले दो हफ्तों तक खुला है. उन्होंने यह टिप्पणी वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मध्य पूर्व मामलों के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात के बाद की.

लैमी ने कहा कि दोनों देशों ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान को वार्ता की टेबल पर लौटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य पूर्व की स्थिति बेहद गंभीर है और ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना जरूरी है.

5:12 AM (5 महीने पहले)

UNSC में आज इजरायल-ईरान तनाव पर मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

पिछले शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक बुलाई गई थी. अब ईरान ने रूस, चीन और पाकिस्तान के समर्थन के साथ एक और बैठक की मांग की थी. UNSC आज फिर एक बैठक करेगा जिसका मुख्य एजेंडा इजरायल-ईरान तनाव रहेगा. ईरान ने इसकी मांग की थी.