'मेरे पिता का कत्ल कर दें...', हमास लीडर के बेटे ने इजरायल से क्यों लगाई ये गुहार?

हमास नेता शेख हसन योसेफ के बेटे मोसाब हसन योसेफ ने अपने पिता को फांसी की सजा देने की मांग की है. एक इंटरव्यू में मोसाब ने कहा कि इजरायल की हिरासत में सहमास के को-फाउंडर शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन यूसुफ ने वीडियो पोस्ट कर इजरायल से कहा है कि अगर हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है तो उनके पिता सहित सभी हमास नेताओं को मार दिया जाए. 

Advertisement
मोसाब हसन योसेफ मोसाब हसन योसेफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

इजरायल और हमास जंग के बीच छह दिनों के सीजफायर को एक दिन और बढ़ा दिया गया है. सीजफायर के तहत एक तरफ जहां हमास बंधकों को रिहा कर रहा है. वहीं, इजरायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है. ऐसे में हमास के एक टॉप लीडर के बेटे ने इजरायल से गुहार लगाई है. 

हमास के को-फाउंडर शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन यूसुफ ने वीडियो पोस्ट कर इजरायल से कहा है कि अगर हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है तो उनके पिता सहित सभी हमास नेताओं को मार दिया जाए. मोसाब ने कहा कि इजरायल को हमास को एक तय समयावधि देनी चाहिए ताकि सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाए.

Advertisement

'यही भाषा समझता है हमास'

मोसाब ने कहा, 'बंधकों को अगर कुछ भी नुकसान होता है तो इजरायल को सभी हमास नेताओं को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. इजरायल की हिरासत में सैकड़ों लोग हैं. सिर्फ यही भाषा है जो हमास को समझ आती है.'

उसने आगे कहा, 'मैं जब हमास के टॉप लीडर की बात करता हूं तो उसमें मेरे पिता शेख हसन भी आते हैं. किसी को छूट नहीं. वो किसी को हिंसा के लिए उकसा नहीं सकते. लोगों को मरने के लिए नहीं भेज सकते. बच्चों को भड़काना उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है.'

बता दें कि मोसाब हसन ने गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म अपना लिया था. उसने लगभग दो दशकों तक इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट की उस समय काफी मदद की थी, जब हमास, इजरायल पर लगातार सुसाइड अटैक कर रहा था. 

Advertisement

इजरायल की मदद करने के लिए मोसाब हसन का कोडनेम 'ग्रीन प्रिंस' रखा गया था. वहीं, उसके पिता शेख हसन वेस्ट बैंक में हमास की कमान संभाल रहे थे.

इजरायल-हमास में 7 अक्टूबर से जारी है जंग

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. जंग के लगभग 47 दिन बीत जाने के बाद दोनों के बीच अस्थाई सीजफायर हुआ था. इस सीजफायर के तहत हमास बंधकों को छोड़ रहा है, जबकि इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है. इजरायल-हमास की जंग में अब तक करीब 16 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि, हमास के हमलों में 1200 इजरायली मारे गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement