Israel: नहीं चला गठबंधन, गिरेगी नफ्ताली बेनेट की सरकार, 3.5 साल में पांचवीं बार होंगे चुनाव

इजराइल के वर्तमान पीएम नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायिर लापिद ने संयुक्त बयान जारी किया. दोनों ने अपनी पार्टियों के बीच जारी गठबंधन तोड़ने की बात कही. इसके बाद अब अक्टूबर में दोबारा चुनाव हो सकते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • यरुशलम,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • नफ्ताली बेनेट और यायिर लापिद ने जारी किया बयान
  • आपसी सहमति से लिया गठबंधन तोड़ने का निर्णय

इजराइल में एक बार फिर सियासी संकट खड़ा हो गया है. बेंजामिन नेतन्याहू को प्रधानमंत्री की गद्दी से हटाकर गठबंधन सरकार चला रहे नफ्ताली बेनेट की सरकार का जाना तय हो गया है. 3.5 साल के अंदर इजराइल में पांचवी बार चुनाव होने की पूरी संभावना है. तब तक कुछ दिनों के विदेश मंत्री यायिर लापिद प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.

सोमवार को इजराइल के वर्तमान पीएम नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायिर लापिद ने संयुक्त बयान जारी किया. दोनों ने अपनी पार्टियों के बीच जारी गठबंधन तोड़ने की बात कही. संयुक्त बयान में कहा गया कि बेनेट और लापिद नेसेट (इजराइली संसद) भंग करने के लिए एक विधेयक लेकर आएंगे. इसके बाद अक्टूबर में दोबारा चुनाव हो सकते हैं.

Advertisement

गठबंधन के दौरान हुए समझौते के मुताबिक चुनाव के बाद नई सरकार आने तक लापिद कार्यवाहक प्रधान मंत्री बने रहेंगे. बता दें कि अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल की यात्रा पर आने वाले हैं. ऐसे में अब बाइडेन का अभिवादन बेनेट नहीं बल्कि लापिद करेंगे.

बता दें कि नफ्ताली बेनेट इजराइल की दक्षिणपंथी यमिना पार्टी के प्रमुख हैं. इसे 2019 में बनाया गया था. यायिर लापिद यश अतिद नामक लिबरल पार्टी के नेता हैं. लापिद ने 2012 में पार्टी बनाई थी.

सरकार से नाराज थी अरब पार्टी

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक नफ्ताली बेनेट की सरकार के पास विपक्ष से सिर्फ 1 सीट ज्यादा थी. पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी काफी समय से सरकार में शामिल सांसदों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में लगे हुए थे. दरअसल, बेनेट सरकार में शामिल एक अरब पार्टी सरकार के काम से नाराज थी. उसका आरोप था कि फिलिस्तीन की बस्तियों में याहूदी नागरिकों को बसाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement