ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद भी इजरायल की आक्रामकता कम नहीं हो रही. वह लगातार हमास के आंतकियों और मददगारों को निशाना बना रहे हैं. इसी मंसूबे के साथ इजरायली सेना ने गाजा में हमास के एक और बड़े आतंकी को मार गिराने का दावा किया है. लेकिन अब इजरायल का यह दावा विवादों में घिर चुका है.
इजरायल ने गाजा में जिसे हमास का बड़ा आतंकी बताकर ढेर करने का दावा किया है. वह अल जजीरा का पत्रकार इस्माइल अल गुल (Ismail Al-Ghoul) है. इस्माइल को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि वह हमास का बड़ा आतंकी है और पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले में वह भी शामिल था. लेकिन अल जजीरा ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है.
इजरायली सेना आईडीएफ के मुताबिक, इस्माइल अल गुल हमास की मिलिट्री इकाई नुखबा फोर्स का आतंकी था और इसी फोर्स ने सात अक्टूबर के हमले को अंजाम दिया था.
इस्माइल को लेकर इजरायल का क्या है कहना?
इजरायली सेना आईडीएफ और शिन बेट के संयुक्त ऑपरेशन में एक फाइटर जेट के हमले में इस्माइल गुल को मार गिराया गया. आईडीएफ का कहना है कि नुकबा में गुल की भूमिका बहुत बड़ी थी.
आईडीएफ का कहना है कि वह हमास की मिलिट्री विंग में अपनी भूमिका निभाने के साथ-साथ अन्य ऑपरेटिव को हमलों का डॉक्यूमेंटेशन करना सिखाता था. वह इजरायली सेना आईडीएफ के खिलाफ हमास के हमलों को लंपबे समय से रिकॉर्ड कर रहा था और इनके डिस्ट्रिब्यूशन में भी शामिल था.
अल जजीरा ने इजरायल के दावे पर क्या कहा?
अल जजीरा ने इजरायल के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि गाजा में इजरायली हमले में मारा गया अल जजीरा का पत्रकार इस्माइल अल-गुल हमास का आतंकी था.
अल जजीरा ने कहा कि गुल को हमास का आतंकी बताकर उसकी हत्या को न्यायोचित ठहराने की कोशिश की जा रही है. इससे इजरायल के झूठे और मनगढ़ंत सबूतों के उस लंबे इतिहास के बारे में पता चलता है, जिससे वह जघन्य अपराधों को छिपाने की कोशिश करता है.
क्या है नुखबा फोर्स?
हमास की ही मिलिट्री इकाई नुखबा फोर्स की ही पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले में बड़ी भूमिका थी. इसे काफी खतरनाक मिलिट्री इकाई माना जाता है.
'अल-नुखबा' असल में अरबी शब्द है, जिसका मतलब 'एलिट' यानी 'कुलीन' है. नुखबा फोर्स हमास की मिलिट्री विंग इज्ज अल-दीन अल-कसम में आने वाली फाइटिंग यूनिट है. हमास लड़ाकों की नुखबा फोर्स में ट्रेन्ड और एक्सपीरियंस्ड लड़ाके शामिल हैं, जिनके पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं.
इजरायली सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नुखबा फोर्स में हमास के ऐसे लड़ाके होते हैं जो घात लगाकर हमला करने में माहिर हैं. साथ ही सुरंग बनाकर घुसपैठ भी करते हैं.
aajtak.in