ईरान (Iran) के दक्षिण-पूर्वी इलाके में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो सदस्यों की मौत हो गई. IRGC के कुद्स बेस पब्लिक रिलेशन ऑफिस के मुताबिक, गोलेस्तान प्रांत में IRGC के नेयनावा ब्रिगेड के कमांडर हामिद मज़ांदरानी और IRGC ग्राउंड फोर्स के सदस्य हामिद जंदाघी की दक्षिण-पूर्वी ईरान के सरवन में सैन्य अभ्यास के दौरान विमान दुर्घटना में मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी Tasnim ने ब्रिगेडियर जनरल माज़ंदरानी की मौत की पुष्टि की, जो अभ्यास के दौरान अपनी जान गंवाने वालों में से एक थे.
जब ब्राजील में क्रैश हुआ था प्लेन
इसी साल अगस्त में ब्राजील में एक प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें सवार लोगों की मौत हो गई थी. ब्राजील में 9 अगस्त को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
विन्हेडो के पास वैलिनहोस के शहर के अधिकारियों ने बताया था कि कोई भी जिंदा नहीं बचा है और स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है. एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे.
यह भी पढ़ें: 56 साल पहले प्लेन क्रैश में लापता जवान का अब मिला शव, 1968 से अब तक परिवार पर क्या-कुछ गुजरी, जानें पूरी कहानी
58 यात्रियों सहित 4 क्रू मेंबर थे सवार
एयरलाइन वोपास ने एक बयान में बताया था कि साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई.
aajtak.in