ईरान: एंटी हिजाब प्रोटेस्ट में विश्वविद्यालयों को बनाया गया निशाना, कई छात्र गिरफ्तार

ईरान में हिजाब न पहनने की वजह से हुई महसा अमिनी की हत्या के विरोध में छात्रों-युवाओं और महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. ईरान के छात्र संघ के अनुसार, सुरक्षाबलों ने यूनिवर्सिटीज को निशाना बनाया और दर्जनों को छात्रों को गिरफ्तार किया. उनके साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया.

Advertisement
ईरान में हिजाब के विरोध में चल रहे हैं हिंसक प्रदर्शन ईरान में हिजाब के विरोध में चल रहे हैं हिंसक प्रदर्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

ईरान में हिजाब पहनने को लेकर महसा अमिनी की हत्या के विरोध में चल रहे आंदोलन को 7 सप्ताह पूरे हो चुके हैं. ईरानी सुरक्षा बलों ने इस आंदोलन को कुचलने के लिए देश के विश्वविद्यालय परिसरों पर हमले शुरू किए और दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. 

स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ ईरान के अनुसार, जैसे ही छात्रों ने महसा अमिनी की मौत के विरोध में नेतृत्व किया, देश भर के विश्वविद्यालय परिसरों पर हमले शुरू कर दिए गए और  ईरानी सुरक्षा बलों ने दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत को लेकर भड़के आंदोलन को 7 सप्ताह पूरे हो चुके हैं. अब ये आंदोलन आठवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है. ईरान छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के छात्रों की 40 से अधिक गिरफ्तारियों का दस्तावेजीकरण किया है. छात्र संघ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर देश भर के परिसरों में हिरासत और छापे की रिपोर्ट का मिलान कर रहा है. 

सुरक्षा बलों ने छात्रों पर किया हमला

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मशहद में विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह भी कहा कि इस सप्ताह सुरक्षा बलों द्वारा उन पर हमला किया गया था. ऑनलाइन वीडियो में सादे कपड़ों में अधिकारियों को छात्रों को वाहनों में खींचते हुए दिखाया गया है. 

16 सितंबर को हुई महसा की मौत

इस्लामिक शरिया कानून के आधार पर महिलाओं के लिए ईरान के सख्त ड्रेस नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप में तेहरान में हुई महसा अमिनी की गिरफ्तारी के बाद 16 सितंबर को हिरासत में मौत हो गई थी. सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए संघर्ष किया, जो महिलाओं के सड़कों पर उतरने और अपने हिजाब हेडस्कार्फ़ को जलाने के साथ शुरू हुआ और 1979 में स्थापित इस्लामी गणतंत्र को समाप्त करने के लिए एक व्यापक अभियान में विकसित हुआ. ईरानी अधिकारियों का कहना है कि महसा अमिनी की मौत बीमारी की वजह से हुई. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि देश में ये अशांति संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई विदेशी दुश्मनों की ओर से भड़काई गई है और सशस्त्र अलगाववादियों पर हिंसा का आरोप लगाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement