ईरान के कर्नल की घर के सामने ही गोली मारकर हत्या! मोसाद पर शक

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के कर्नल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या तेहरान स्थित उनके घर के बाहर हुई जब वो अपनी कार में थे. दो बंदुकधारियों ने पांच गोलियों से उनका शरीर छलनी कर दिया. ईरान ने इस घटना को लेकर अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात करने वाले इस हत्या पर क्यों चुप हैं.

Advertisement
ईरानी कर्नल की हत्या पर रोता परिवार (Photo- Reuters) ईरानी कर्नल की हत्या पर रोता परिवार (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के कर्नल की हत्या
  • घर के बाहर कार में मारी गई पांच गोली
  • ईरान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर साधा निशाना

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक कर्नल की रविवार को तेहरान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुतबिक, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने कर्नल सयाद खोडाई को उनके घर के बाहर गोली मार दी. जब वह अपनी कार में थे, उसी वक्त उन्हें बंदूकधारियों ने पांच बुलेट से छलनी कर दिया. 

बीबीसी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ईरान की सरकार कर्नल की हत्या और इस साजिश में शामिल लोगों की तलाश कर रही है. अर्द्ध सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में इजरायली खुफिया एजेंसी के नेटवर्क के एक सदस्य को पकड़ा गया है. रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

हालांकि, विदेशों में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की जिम्मेदारी संभाल रहे इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजेद्दा ने कहा, ईरान के दुश्मनों ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड के एक सदस्य की हत्या करके एक बार फिर अपना शैतानी स्वभाव दिखा दिया है

साल 2020 में ईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई थी.

कौन थे कर्नल खोडाई?

कर्नल खोडाई ईरान के कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य थे. ये फोर्स इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड की एक शाखा है जो विदेशों में अपना अभियान चलाती है. अमेरिका कुद्स फोर्स पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने और मध्य पूर्व में हमलों के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाता रहा है.

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने इस हत्या को लेकर कहा कि कर्नल की हत्या ईरान के उन कट्टर शत्रुओं द्वारा की गई है जो अहंकार से चूर आतंकवादी एजेंट हैं. उन्होंने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश जो आतंकवाद से लड़ने का दावा करते हैं, इस हमले पर चुप हैं और वो इसका समर्थन करते हैं.

Advertisement

इससे पहले ईरानी अधिकारी इस तरह की हाई प्रोफाइल हत्याओं के पीछे इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाता रहा है. 

खोडाई हाल के वर्षों में मारे जाने वाले दूसरे हाई प्रोफाइल कुद्स फोर्स के नेता हैं. 2020 में ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मार गिराया गया था. उन्होंने मध्य पूर्व में कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में ईरानी सैन्य अभियानों का नेतृत्व किया था. अमेरिका के अभियान में उनकी हत्या ने ईरान और अमेरिका के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया था.

उसी साल तेहरान में परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फखरीजादेह ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे और हमेशा अंगरक्षकों के घिरे रहते थे. बावजूद इसके उन्हें गोली मार दी गई. ईरान सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कहती है कि उनकी परमाणु गतिविधियां पूरी तरह से शांतिपूर्ण हैं.

ईरान ने मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. ईरान का कहना था कि मोहसिन को मारने के लिए इजरायल ने रिमोट से चलने वाले हथियार का इस्तेमाल किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement