'युद्ध के लिए तैयार और बातचीत के लिए भी...', ईरान ने अमेरिका के सामने रख दी ये शर्त

ईरान ने अमेरिका के साथ रिश्तों को लेकर दो टूक रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि वह आपसी सम्मान के आधार पर बातचीत को तैयार है, लेकिन किसी भी सैन्य टकराव से पीछे हटने वाला नहीं है.

Advertisement
ईरान ने अमेरिका के सामने रखी ये शर्त (Photo: AFP) ईरान ने अमेरिका के सामने रखी ये शर्त (Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

ईरान में खामेनेई सरकार के विरोध में बीते 15 से ज्यादा दिनों से जबरदस्त प्रोटेस्ट हो रहे हैं. खामेनेई विरोधी इन प्रदर्शनों को अमेरिका की ट्रंप सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. आलम ये है कि अमेरिका और ईरान के रिश्ते इतने बिगड़ गए हैं कि युद्ध की कगार तक जा पहुंचे हैं. ऐसे में ईरान के विदेश मंत्री ने एक शर्त पर अमेरिका से बातचीत पर सहमति जताई है.

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान केवल और केवल आपसी सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ बातचीत को तैयार है. उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ बातचीत के लिए ही नहीं बल्कि युद्ध के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. 

अरागची ने ईरान की मौजूदा परिस्थिति के लिए सीधे तौर पर अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ईरान की सरकार के पास ऐसे सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि हाल की घटनाएं जिनमें पुलिस थानों पर हमले और सार्वजनिक संपत्तियों को जलाना शामिल है, उनमें अमेरिका और इजरायल समर्थित आतंकियों का हाथ है.

ईरान की सरकार ने इन घटनाओं में मारे गए पुलिसकर्मियों, सुरक्षाबलों के जवानों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. बता दें कि पिछले दो हफ्तों से जारी अशांति के दौरान ईरान के 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. ईरान में सोमवार दोपहर तक इंटरनेट सेवा बड़े पैमाने पर बंद रही. तेहरान समेत पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रमुख इलाकों और चौराहों पर पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement