ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के ख़िलाफ़ सड़कों पर उबाल जारी है. दिसंबर 28 को शुरू हुआ जनआंदोलन अब देश के शहर-शहर फैल चुका है. इस दौरान हिंसा भी हुई है. राइट्स ग्रुप का दावा है कि अब तक 538 लोगों की मौत हुई, जिसमें प्रोटेस्टर्स और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. 10 हज़ार से ज्यादा लोगों को डिटेन किया गया.
अमेरिका की ओर से भी ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान आ रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार खुली चेतावनी दे दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलती है तो वो कड़ा जवाब दिया जाएगा. हालांकि, अमेरिका की ओर से लगातार आ रही धमकियों के बीच खामेनेई ने देश में चल रहे आंदोलन के पीछे अमेरिका और इज़रायल की साजिश बताया है. साथ ही पलटवार करने की भी धमकी दी है.
इस बीच, निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से सड़कों पर डटे रहने की अपील की है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. भारत ने भी अपने नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने और दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी है.
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी हर ब्रेकिंग अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक रूप में आपको आजतक के इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी. ईरान के भीतर हालात कैसे बदल रहे हैं, प्रदर्शनकारियों पर क्या कार्रवाई हो रही है और दुनिया भर से इस पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं - हर अहम घटनाक्रम पर हमारी लगातार नज़र बनी हुई है.
पल-पल की ताज़ा जानकारी, ग्राउंड अपडेट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के लिए इस पेज से जुड़े रहें.
दुखद और संवेदनशील माहौल के बीच रविवार को तेहरान में सुरक्षाबलों और नागरिकों के सदस्यों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए कफन उठाए जाते हुए देखा गया.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और सुरक्षा स्थिति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जलाया है, जिससे गंभीर नुकसान हुआ है. इन आतंकवादियों ने न केवल नागरिकों बल्कि सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया है, जिनका उद्देश्य देश को अस्थिर करना है.
अराघची ने यह भी साफ किया कि ईरानी सुरक्षा बलों ने हिंसक प्रदर्शनों के दौरान ज्यादा से ज्यादा संयम दिखाया है. सुरक्षा कर्मियों ने केवल आवश्यक कारणों से ही कड़ी कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की.
ईरान में बीते दो सप्ताह के अधिक समय से विरोध प्रदर्शन जारी है. कई मानवाधिकार एजेंसियों का दावा है कि अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. तो आइए जानते हैं कि विरोध प्रदर्शन में जान गंवाने वाले कौन हैं - ईरान की क्रांति में खामेनेई के खिलाफ लड़कर जान दे रहे लोग कौन हैं?
ईरान में खामेनेई प्रशासन द्वारा लगाया गया इंटरनेट ब्लैकआउट लगातार चौथे दिन भी जारी है. साइबर निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स के अनुसार, इंटरनेट बंद हुए अब 84 घंटे से अधिक हो चुके हैं. खामेनेई प्रशासन विरोध-प्रदर्शनों को दबाने में जुटा है.
इनपुट: CNN
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतोल्लाह अली खामेनेई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक विवादित कार्टून पोस्ट किया है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक टूटते हुए सारकोफेगस (ममी के शव को रखने वाला संदूक) के रूप में दिखाया गया है. इस कार्टून के साथ एक संदेश भी लिखा गया है, जिसमें कहा गया है, “यह भी पलट दिया जाएगा.”
लॉस एंजेलिस में ईरान में हो रहे प्रदर्शनों के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान एक ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. वेस्टवुड इलाके में यू-हॉल किराए के ट्रक को पुलिस ने घेर लिया. इसकी तस्वीरें अब सामने आ गई हैं.
ये तस्वीरें रॉयटर्स से ली गई हैं
ईरानी इस्लामी क्रांति गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने देश में हो रही प्रदर्शनों के दौरान हो रही हिंसा की निंदा की है. IRGC का कहना है कि अमेरिका उसके आंतरिक मामलों में दख़ल दे रहा है. अमेरिका की यह हरकत न केवल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि वह ईरानी जनता की संप्रभुता और स्वतंत्रता पर भी एक बड़ा हमला है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका से मिल रही धमकियों के बीच ईरान ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है. राष्ट्रपति ने कहा कि वह बातचीत चाहते हैं.
इनपुट: AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी हफ्तों लंबी विरोध प्रदर्शन की स्थिति को लेकर जवाब दिया है. एयरफोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, "हम कुछ बहुत मजबूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं... मुझे हर घंटे एक रिपोर्ट मिल रही है, और हम बहुत जल्द निर्णय लेने वाले हैं."
तेहरान के कहरिजाक फोरेंसिक मेडिकल सेंटर के बाहर शव बॉक्स में पड़े मृतकों के शवों के पास बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए हैं.
राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रंप से जब एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि क्या आपको लगता है कि ईरान आपकी धमकियों को गंभीरता से लेता है? इस पर राष्ट्रपति ने कहा, 'क्या आपको नहीं लगता कि इस वक्त वे ऐसा करते होंगे, खासकर मेरे साथ सालों का अनुभव रखने के बाद?… सुलैमानी, अल-बगदादी, ईरान का परमाणु खतरा सब खत्म कर दिया गया. यह कितना बेवकूफाना सवाल है."
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने वरिष्ठ सलाहकारों के साथ बैठक करने वाले थे, जिसमें वे ईरान के खिलाफ विभिन्न विकल्पों पर चर्चा करने वाले थे. यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को दी. इससे पहले, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट किया था कि इन ऑप्शन में मिलिट्री अटैक, सिक्रेट साइबर हथियारों का इस्तेमाल, प्रतिबंधों में विस्तार और ईरान की विपक्षी सरकार समर्थक ऑनलाइन गतिविधियों में मदद शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस बैठक पर और कोई जानकारी अभी नहीं है.
इनपुट: रॉयटर्स
जहां लाखों लोग खामेनेई शासन के ख़िलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी को समर्थन मिलता दिख रहा है. एक नकाबपोश प्रदर्शनकारी को राजधानी तेहरान में एक नकाबपोश प्रदर्शनकारी दिखाई नज़र आ रहा है.
अमेरिका ईरान में हो रहे प्रदर्शन पर खुलकर प्रोटेस्टरों का साथ दे रहा है. खामेनेई शासन को खुली चेतावनी ट्रंप की ओर से मिल रही है. तो आइए फिर जानते हैं कि अगर अमेरिका ईरान पर मिलिट्री अटैक नहीं करेगा तो उसके पास और क्या-क्या ऑप्शन हैं. यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं पूरी ख़बर - मिलिट्री अटैक नहीं तो और क्या... खामेनेई के खिलाफ ट्रंप के तरकश में और कौन-कौन से तीर
ईरान में इंटरनेट ब्लैकआउट है. बीते कई दिनों से वहां की अवाम इंटरनेट नहीं इस्तेमाल कर पा रही है. बड़े स्तर पर खबरें बाहर आने में दिक्कत हो रही है. अब अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि ईरान में स्टारलिंक भेजा जाएगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इसे लेकर वह एलन मस्क से बात करेंगे.
इनपुट: ANI
ईरान में जारी अशांति ने 538 लोगों की जान ले ली है, एक अधिकार संगठन ने रविवार को बताया. देश में बढ़ती हिंसा और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है. राजधानी तेहरान में तहरीर स्क्वायर और अन्य प्रमुख जगहों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन अब खून-खराबे का रूप ले चुका है.
इनपुट: रॉयटर्स
ईरान की राजशाही के विरोधी संगठन मुजाहिदीन-ए-खोक़ (MEK) का स्टिकर लगे एक ट्रक ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रजा पहलवी के समर्थकों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में घुस गया. यह घटना उस वक्त हुई जब ईरान समर्थक राजशाही और अयातुल्ला खामेनेई विरोधी मार्च निकाला जा रहा था. हादसे के दौरान ट्रक ने अचानक भीड़ में तेज़ी से वाहन चलाते हुए कई प्रदर्शनकारियों को घायल कर दिया. पूरी ख़बर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - No Shah... अमेरिका के लॉस एंजेलिस में खामेनेई विरोधी रैली में घुसा ट्रक, भीड़ को रौंदता चला गया